IND vs PAK, T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत-पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में मैच खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रही हैं. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसाल किया. गेंदबाज़ी के ज़रिए टीम इंडिया ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को बांध कर रखा.
अर्शदीप सिंह ने ओपनिंग पर आए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (0) को पहली ही गेंद पर चलता किया. इसके बाद उन्होंने मोहम्मद रिज़वान (4) को उन्होंने बाउंसर के जाल में फंसा कर पवेलियन की राह भेजा. इस मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी आकिब जावेद ने अर्शदीप सिंह को बेसिक बॉलर बताया था.
मिला करारा जवाब
आकिब जावेद को भारत-पाक मैच में अर्शदीप सिंह का पहला स्पेल देखकर करारा जवाब मिल गया होगा. अर्शदीप ने पाकिस्तान टीम के दोनों मुख्य बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने अपने शुरुआती दो ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. स्पेल की शुरुआत में अर्शदीप की गेंदबाज़ी में शानदार स्विंग देखने को मिली. अर्शदीप की इस गेंदबाज़ी को देख कहीं से भी नहीं लगा कि वो एक बेसिक बॉलर हैं.
टीम की गेंदबाज़ी थी चिंता का विषय
भारत-पाक मैच से पहेल भारतीय टीम की गेंदबाज़ी एक टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी. लेकिन पहले ही मैच में टीम की तरफ से शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली. बुमराह के चोटिल हो जाने के गेंदबाज़ी को लेकर कई सवाल खड़े किए गए थे. गेंदबाज़ों ने इस सलावों का जवाब बखूबी दे रहे हैं.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह.
ये भी पढ़ें...
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए रोहित शर्मा, देखें वीडियो