Pakistan Cricket: बाबर आज़म पर बरसे कामरान अकमल, बोले- चार साल बाद भी नहीं जानता कप्तानी
Kamran Akmal: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आज़म पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने बाबर आज़म की कप्तानी पर कई सवाल उठाए.
Kamran Akmal On Babar Azam: पाकिस्तान टीम ने हाल ही में न्यज़ीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू T20I सीरीज़ खेली, जो एक बेनतीजा मैच के साथ 2-2 की बराबरी पर रही. पाकिस्तान को पांचवें मैच में 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. बाबार आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की थी. हालांकि, रावलपिंडी में सीरीज़ का आखिरी मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल ने बाबर आज़म की कप्तानी पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि चार साल बाद भी नहीं जानता कप्तानी कैसे करनी है.
कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “उनकी गलतियों की बात करें तो वे हमारी आलोचना करते हैं और हम पर आरोप लगाते हैं. हमारा फोक्स उनके प्रदर्शन पर नहीं बल्कि उनकी कप्तानी पर है. हम उनकी झमताओं के प्रति अंधे नहीं हैं. चार साल बाद वह (बाबर आज़म) नहीं जानता है कि कप्तानी कैसे करनी है. उसको ये भी नहीं पता कि कौन से गेंदबाज़ को किस समय गेंद देनी है. अगर वो बार-बार गलती दोहराएंगे तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा कि वे हार जाएंगे. अपनी गलतियों को काबू नहीं करते हैं, इसलिए वो जीते.”
बतौर कप्तान बाबार के फैसलों से खुश नहीं बाबार
कामरान अकमल फील्ड पर बतौर कप्तान बाबार आज़म के फैसलों से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दिए. उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “अगर दोनों ही दाएं हाथ के बल्लेबाज़ क्रीज़ पर मौजूद थे, तो गेंद इफ्तिखार अहमद को देनी चाहिए थी. लेकिन उसकी जगह हमने लेग स्पिनर शादाब खान को गेंदबाज़ी करते हुए देखा और उन्हें कीवी बल्लेबाज़ों ने धोया.”
गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड को आखिरी मैच जिताने में कीवी बल्लेबाज़ मार्क चैपमैन का बड़ा योगदान रहा था. चैपमैन ने रनों का पीछा करते हुए पांच नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद शतक जड़ा था. उन्होंने 57 गेंदों में 11 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें...