Salman Butt on MS Dhoni: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स भारतीय टीम को सलाह देते हुए दिखाई दे रहे हैं. सब अपनी-अपनी राय पेश कर रहे हैं. इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट (Salman Butt) ने भी टीम इंडिया को अपनी सलाह पेश की है. उन्होंने बताया कि कैसे महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया की मदद कर सकते हैं. सलमान बट ने बताया कि धोनी एक रणनीतिक विशेषज्ञ हैं और टीम में उनकी मौजूदगी काफी काफी मददगार साबित हो सतकी है.


उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “एमएस धोनी की भागीदारी और मौजूदगी से भारतीय क्रिकेट को काफी फायदा होगा. क्योंकि जिस तरह का कप्तान वो रहे हैं, वह टीम के लिए रणनीतिक योजनाएं को बनाने में एक मज़बूत बिंदु साबित होंगे. वह शानदार स्वाभ के साथ एक रणनीतिक विशेषज्ञ है. वह उनके लिए लाभकारी होंगे.”


उन्होंने आगे कहा, “इस तरह के दिमाग से खिलाड़ियों को ज़ाहिर तौर पर फायदा होगा. भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ेगा. आप अनुभव को हरा नहीं सकते, आप उस व्यक्ति को नहीं हरा सकते जिसने खुद चीजें की हैं.”


आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले आखिरी कप्तान


महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने आखिरी में आईसीसी इवेंट में जीत हासिल की थी. 2013 की चैंपियन ट्रॉफी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. इसके बाद से टीम और फैंस अगली आईसीसी ट्रॉफी का इंतज़ार कर रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी को इससे पहले टीम का मेंटर रखा जा चुका है.


सेमीफाइनल में 10 विकटों से मिली थी हार


टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया शानदार लय में दिखाई दी. टीम ने ग्रुप स्टेज में पांच में से 4 मैचों में जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई. टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मैच खेला और इस मैच में टीम इंडिया को 10 विकटों से हार झेलनी पड़ी थी.


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ 1st T20 Weather Report: क्या पहले ही टी20 में टूट जाएगा भारतीय फैंस का दिल, बारिश बनेगी विलेन


T20 WC के दौरान बयानबाजी पर घिरेंगे पूर्व पाक क्रिकेटर्स, कामरान अकमल को लीगल नोटिस भेज एक्शन में आ गए हैं PCB चीफ