(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत-पाक रिश्ते पर बोले शाहिद अफरीदी, कहा- ‘भारतीय भी पाकिस्तान को इंडिया में...’
Shahid Afridi On IND-PAK Relation: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्तों के लेकर बात कही है.
Shahid Afridi On IND-PAK Relation: क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा एक रोमांचक जंग देखने को मिलती है. दोनों के बीच खेला जाने वाला क्रिकेट मैच काफी पसंद किया जाता है. इन दिनों अगले साल होने वाले एशिया कप को लेकर दोनों ही देशों के क्रिकेट बोर्ड में ज़ुबानी जंग देखने को मिल रही है. एशिया कप 2023 पाकिस्तान में खेला जाना है. इस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने साफ तौर पर कह दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी.
इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और चीफ रमीज़ राजा की तरफ से कई तरह के बयान सामने आए. उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आई और टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू में हुआ तो शायद पाकिस्तान एशिया कप 2023 न खेले. इन सबके बीच अब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट शाहिद अफरीदी ने भी बड़ा बयान दिया है.
भारतीय भी पाकिस्तान को इंडिया में...’
अफरीदी ने जियो न्यूज़ पर बात करते हुए कहा, “क्रिकेट की वजह से पाकिस्तान और भारत के रिश्ते हमेशा बेहतर रहे हैं. यहां तक भारतीय भी पाकिस्तान को इंडिया में क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं.”
भारत ने 2008 में किया था आखिरी दौरा
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए ही पाकिस्तान का दौरा किया था. अब देखना होगा कि क्या 2023 एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या फिर इस टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू में खेला जाएगा.
भारत में खेला जाएगा वनडे वर्ल्ड कप 2023
गौरतलब है कि 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी भारत के पास है. वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान की तरफ से धमकी दी गई थी कि अगर भारतीय टीम एशिय कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो वो वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएंगे.
ये भी पढ़ें...