Babar Azam: पाकिस्तान में कम नहीं हो रही है बाबर आजम की आलोचना, अब शोएब अख्तर ने निशाने पर लेकर कही ऐसी बात
Shoaib Akhtar: पाक टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने एक बार फिर से बाबर आजम पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ आईसीसी प्लेयर का खिताब जीतने से कोई स्टार खिलाड़ी नहीं बन जाता है.
Shoaib Akhtar On Babr Azam: पाकिस्तानी टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बार फिर से मौजूदा पाक टीम के कप्तान बाबर आजम की आलोचना करते हुए बड़ा बयान दिया है. अख्तर ने इशारों में बाबर आजम से आजम खान को बेहतर बता दिया है. यह पहला मौका नहीं है जब अख्तरर ने बाबर को निशाने पर लिया है. अख्तर ने कुछ समय पहले बाबर के इंग्लिश भाषा के ज्ञान को लेकर उनकी आलोचना की थी.
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मौजूदा सीजन में आजम खान की बल्लेबाजी को देखने के बाद उनको कप्तानी के लायक बता दिया था. शोएब ने कहा था कि आजम ने जिस तरीके से मैच के बाद चालाकी और अपने प्रदर्शन को लेकर जवाब दिया उससे उनमें कप्तानी के सभी गुण मौजूद दिखाई देते हैं.
इससे पहले शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी चैनल सुनो न्यूज पर बातचीत करते हुए बाबर आजम को लेकर कहा कि उन्हें अपने अंग्रेजी ज्ञान को ठीक करना चाहिए. बाबर आजम जिस तरह से बोलते हैं वह कप्तानी के लायक नहीं लगते. सिर्फ आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने से आप एक ब्रांड खिलाड़ी नहीं बन जायेंगे.
आपको हालात के बारे में समझना होगा
शोएब अख्तर ने कुछ समय पहले अपने एक बयान में कहा था कि विराट कोहली एक ब्रांड खिलाड़ी हैं और भारतीय क्रिकेट में ऐसे कई सुपरस्टार खिलाड़ी इस समय मौजूद हैं. वहीं बाबर आजम खुद को एक ब्रांड के रूप में अपने अंग्रेजी ज्ञान की वजह से स्थापित नहीं कर सके हैं.
अख्तर ने अपने बयान में आगे कहा कि जब शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक और वसीम अकरम जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते थे तो वह इस बात को कहते थे कि वह स्टेडियम में मौजूद भीड़ को नियंत्रित करते थे. आजम खान ने भी अपने प्रदर्शन से उस दिन ऐसा ही करके दिखाया. आपको यदि स्टार खिलाड़ी बनना है तो ऐसा ही करना पड़ेगा सिर्फ बड़े-बड़े खिताब जीतने से आप स्टार खिलाड़ी नहीं बन पायेंगे.
यह भी पढ़े...