Tanveer Ahmed On Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चैयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कई नए ऐलान किए. साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में किस-किस प्रोजेक्ट (Project) पर काम करना है. इसके अलावा रमीज राजा (Ramiz Raja) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चैयरमैन के तौर पर पिछले 1 साल की उपलब्धियों को गिनवाया. साथ ही उन्होंने विश्व क्रिकेट (World Cricket), बीसीसीआई (BCCI) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया, लेकिन पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी तनवीर अहमद (Tanvir Ahmed) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चैयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) के कार्यकाल से खुश नहीं है.
'मेरिट वाले खिलाड़ियों का चयन नहीं हो रहा है'
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी तनवीर अहमद (Tanvir Ahmed) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चैयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि क्या कोई बता सकता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चैयरमैन बनने के बाद रमीज राजा (Ramiz Raja) ने एक भी अच्छा काम किया है?. पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में मेरिट वाले खिलाड़ियों का चयन नहीं हो रहा है. तनवीर अहमद (Tanvir Ahmed) ने कहा कि रमीज राजा (Ramiz Raja) को पाकिस्तानी क्रिकेट (Pakistan Cricket) की बेहतरी के लिए लाया गया, लेकिन हालात बिल्कुल नहीं बदले.
'रमीज राजा महज समय निकाल रहे हैं'
तनवीर अहमद (Tanvir Ahmed) ने कहा कि जब रमीज राजा (Ramiz Raja) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चैयरमैन बने तो मुझे लगा कि अब सबकुछ अच्छा होगा, लेकिन बदकिस्तमति से कुछ नहीं बदला. उन्होंने कहा कि रमीज राजा (Ramiz Raja) महज समय निकाल रहे हैं, पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) की बेहतरी के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. गौरतलब है कि पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी तनवीर अहमद (Tanvir Ahmed) पाकिस्तान के लिए 5 टेस्ट मैचों के अलावा 2 वनडे मैच खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-