Happy Birthday Wasim Akram: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. वसीम अकरम का जन्म 3 जून 1966 को लाहौर में हुआ था. वसीम अकरम क्रिकेट फैंस के बीच 'स्विंग ऑफ सुल्तान' के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू साल 1984 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में किया था. वसीम अकरम के नाम कई बड़े रिकार्ड दर्ज है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वनडे क्रिकेट में सबसे 500 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने ही किया था.
जब टेस्ट मैच की एक पारी में वसीम अकरम ने जड़े 12 छक्के...
वसीम अकरम गेंदबाजी के अलावा अपनी बल्लेबाजी के लिए याद किए जाते हैं. इस दिग्गज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 1996 में टेस्ट मैच की 1 इनिंग में 12 छक्के जड़े थे. इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साल 1992 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. पाकिस्तानी की इस जीत में वसीम अकरम का बड़ा योगदान माना जाता है. दरअसल, ऐसा माना जाता है कि वसीम अकरम की 2 गेंद ने ही 1992 वर्ल्ड कप में मैच का रुख बदल दिया था. उन्होंने एलन लैंब और क्रिस लुइस को अपना शिकार बनाया था.
ऐसा रहा है कि वसीम अकरम का करियर
वसीम अकरम ने साल 2003 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इस खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 900 से ज्यादा विकेट झटके. वसीम अकरम के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 414 विकेट दर्ज है. जबकि इस पाकिस्तानी दिग्गज ने वनडे क्रिकेट में 502 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. यहीं नहीं, वसीम अकरम ने कई मौकों पर अपनी बल्लेबाजी से भी दम दिखाया. उन्होंने टेस्ट में 3 शतक के अलावा 7 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. जबकि वसीम अकरम के नाम वनडे फॉर्मेट में 6 फिफ्टी दर्ज है. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि वसीम अकरम अपनी घातक गेंदबाजी के अलावा अपनी बल्लेबाजी से मैच का रूख बदलने का माद्दा रखते थे.
ये भी पढ़ें-