IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच में यह 4 खिलाड़ी साबित होंगे मैच विनर, पूर्व पाक कप्तान की बड़ी भविष्यवाणी
Pakistan Team: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने इस बात का भरोसा जताया है कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप में पाक टीम भारत के खिलाफ मैच में दबाव को बेहतर तरीके से संभालते हुए नजर आयेगी.
India vs Pakistan, ODI World Cup 2023 Match: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर भिड़ंत का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमियों के साथ दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ी भी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. अगले कुछ महीनों में दोनों टीमों की 50 ओवर फॉर्मेट में भिड़ंत देखने को मिलेगी. ऐसे में इन मुकाबलों को लेकर पूर्व पाकिस्तान दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनुस ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस बार पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में बिना किसी दबाव के खेलते हुए नजर आएगी.
आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत को लेकर पूर्व पाक कप्तान वकार यूनुस ने ऐसे 4 खिलाड़ियों के नाम भी बताए हैं, जो इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. इसमें उन्होंने मौजूदा कप्तान बाबर आजम के अलावा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, इमाम उल हक और फखर जमान का नाम शामिल किया है.
वकार यूनुस ने क्रिकेट पाकिस्तान को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि हमारे पास टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं. ईमान ओपनिंग में अच्छी पारियां खेल रहे हैं. शाहीन और फखर जमान ने अपने प्रदर्शन से टीम को कई मैच जिताए हैं. कप्तान बाबर आजम भी लगातार बेहतर दिख रहे हैं. यह सभी खिलाड़ी बड़े मैचों में दबाव भी काफी अच्छी तरह से संभालते हुए नजर आते हैं.
अब खिलाड़ियों पर होता अधिक दबाव
अपने बयान में वकार यूनुस ने आगे कहा कि अब दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर मुकाबले से पहले अधिक दबाव देखने को मिलता है. हमारे समय में ऐसा नहीं होता था, क्योंकि हम एक-दूसरे के खिलाफ खेलते रहते थे. अब दोनों ही टीमों का आमना-सामना आईसीसी इवेंट्स में ही होता है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी एशिया कप में 2 सितंबर को मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों की भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी.
यह भी पढ़ें...
Rishabh Pant Update: ऋषभ पंत को लेकर अब तक की सबसे बड़ी अपडेट, जानें कब से दोबारा दिखाएंगे जलवा