PCB's Complain To ICC: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाक मैच के दौरान दर्शकों के खराब व्यवहार को लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल को शिकायत दर्ज कराई गई थी. पाकिस्तान का आईसीसी को शिकायत दर्ज करना टीम के ही पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया को कुछ रास नहीं आया और वे अपनी ही टीम पर भड़कते हुए दिखाई दिए. पूर्व पाक स्पिनर ने कहा कि खुद गलतियां करने के बाद दूसरों में गलतियां मत निकलो.
दानिश कनेरिया ने अपने एक्स अकाउंट पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लताड़ लगाते हुए उन्हीं की कई गलतियां गिना दीं. उन्होंने इन गलतियों के ज़रिए बताया कि आखिरी क्यों अहमदाबाद के दर्शकों की ओर से ऐसा व्यवहार देखने को मिला.
उन्होंने अपने अकाउंट पर तीन सवालों के साथ एक नसीहत भी लिखी. उन्होंने लिखा, “पाकिस्तानी पत्रकार जैनब अब्बास को भारत और हिंदुओं के खिलाफ टिप्पणी करने को किसने कहा था?”
“मिकी ऑथर को किसने कहा था कि वो आईसीसी के इवेंट को बीसीसीआई का इवेंट कहें?”
“रिज़वान को मैदान पर नमाज़ पढ़ने के लिए किसने कहा था?”
वहीं अंत में उन्होंने नसीहत देते हुए लिखा, “दूसरों में गलतियां मत निकालो!”
बुरी तरह हारी थी पाकिस्तान
गौरतलब है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. मुकाबले में पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 30.3 ओवर में जीत अपने नाम कर ली थी.
बांग्लादेश से भिड़ेगी भारत, ऑस्ट्रेलिया से होगा पाक का अगला मुकाबला
गौरतलब है कि अपने अगले मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी. जबकि, पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. टीम इंडिया 19 अक्टूबर, गुरुवार को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी. वहीं पाकिस्तान 20 अक्टूबर, शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेगी.
ये भी पढ़ें...