(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA T20: ऋषभ पंत की कप्तानी पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, कही ये बात
पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने कहा कि ऋषभ पंत अपने गेंदबाजों का बेहतर इस्तेमाल नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत को अक्षर पटेल से पॉवरप्ले में बॉलिंग करवाना चाहिए था.
Danish Kaneria On Rishabh Pant: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी में भारतीय टीम 211 रनों का बचाव करने में असफल रही. जिसके बाद जहीर खान और आशीष नेहरा जैसे दिग्गज खिलाड़ी ऋषभ पंत की कप्तानी पर सवाल कर चुके हैं. दरअसल, जहीर खान ने कहा कि युजवेन्द्र चहल से पूरे 4 ओवर नहीं कराना ऋषभ पंत की बड़ी गलती थी. अब पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने ऋषभ पंत की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है.
'गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं कर पाए पंत'
दानिश कनेरिया ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि पॉवरप्ले में अक्षर पटेल अच्छी गेंदबाजी कर सकते थे. ऋषभ पंत को अक्षर पटेल से पॉवरप्ले में बॉलिंग करवाना चाहिए था. कनेरिया ने कहा कि युजवेन्द्र चहल से पॉवरप्ले में बॉलिंग करवाने का फैसला गलत था. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि हार्दिक पांड्या से महज 2 ओवर करवाने का फैसला समझ से परे था. साथ ही उन्होंने कहा कि जब रासी वान डेर डुसेन और डेविड मिलर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब युजवेन्द्र चहल से बॉलिंग करवाना चाहिए था.
ईशान किशन ने खेली 76 रनों की पारी
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचौं की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ईशान किशन के 76 रनों की बदौलत साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन रासी वान डेर डुसेन और डेविड मिलर की शानदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने मैच अपने नाम कर लिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच 131 रनों की अटूट साझेदारी हुई.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA T20: आशीष नेहरा का बड़ा बयान, कहा- आवेश खान की जगह इस खिलाड़ी को मिले मौका