Kamran Akmal On Ishan Kishan: ईशान किशन इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं. भारतीय विकेटकीपर बैटर ने दक्षिण अफ्रीका दौर पर टेस्ट सीरीज़ से खुद का नाम वापस लेकर सुर्खियां बटोरी थीं. दरअसल, ईशान ने 'मानसिक थकान' का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से अपना नाम वापस लिया था, जिस पर अब पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है. अकमल ने कहा कि ईशान का ये बहाना उनकी समझ से तो बिल्कुल परे है. 


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में नाम वापस लेने वाले ईशान किशन को इसके बाद न तो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ और न ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए चुना गया. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया ने केएस भरत और ध्रुव जुरेल का चुनाव किया.  


वहीं कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर ईशान किशन की 'मानसिक थकान' को लेकर बात की. उन्होंने कहा, "ये बात चर्चाओं में है कि ईशान किशन को 'मानसिक थकान' से निपटने के लिए दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट टीम से रिलीज़ कि गया. करियर के इस शुरुआती दौर में आपको क्या 'मानसिक थकान' हो सकती है? टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे भी हैं, जो इस थकान से निपटते हैं. वो आईपीएल और टेस्ट समेत अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलते हैं. इस वजह से खिलाड़ियों के ब्रेक लेने के बारे में कभी नहीं सुना."


पूर्व पाक विकेटकीपक बैटर ने आगे कहा, "आप खुद को 2 महीने के आईपीएल के लिए बचा रहे हैं. इंडियन टीम में खेलना बड़ी चीज़ है और ये बहाना मेरी समझ के परे है. मुझे लगता है कि चयन समिति ने ईशान को इस टीम से दूर रखकर बहुत अच्छा काम किया है. अब उन्हें रेस्ट करने दो और घरेलू क्रिकेट खेलने दो. ये खिलाड़ियों के संदेश होना चाहिए कि वो जब चाहें तब 'मानसिक थकान' के चलते ब्रेक नहीं ले सकते. ये नेशनल ड्यूटी है और आप इस तरह से रेस्ट नहीं ले सकते. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AFG: 'जब भी मैं विराट...,' यशस्वी जायसवाल ने खोला सफलता का राज़, रोहित से मिले गुरुमंत्र का भी किया खुलासा