Ramiz Raja On BCCI: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रमुख रमीज राजा ने भारत क्रिेकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने बीसीसीआई के अधिकारियों को बीजेपी की मानसिकता वाला बताया. रमीज राजा के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मानसिकता पाकिस्तान क्रिेकेट की प्रगति को कम करने की है. दुर्भाग्य से बीसीसीआई के साथ क्या हो रहा है वहां पर बीजेपी की मानसिकता है. हालांकि रमीज राजा के इस बयान पर बीसीसीआई अधिकारियों ने खेद प्रकट किया और रमीज राजा को निराश आदमी बताया. 


बीसीसीआई में बीजेपी माइंडसेट


इंटरव्यू के दौरान रमीज राजा ने कहा, दुर्भाग्य से जो भारत के साथ हो रहा है वह वहां पर भाजपा की मानसिकता है. मैंने जिन पॉपर्टीज की घोषणा की थी चाहे वह पाकिस्तान जूनियर लीग (PJL) हो या पाकिस्तान वुमेंस लीग (Pakistan women's League). ऐसा इसलिए किया गया था ताकि हम पैसे बनाने वाली ऐसी संपत्ति बना सकें जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को फंड करेगी. जो हमें आईसीसी की फंडिंग से दूर ले जाएगी. जो कि अभी महत्वपूर्ण है. इस दौरान उन्होंने आगे कहा, हमारी स्वतंत्रता के साथ समझौता किया जाता है क्योंकि आईसीसी के अधिकांश संसाधन भारत में तैयार जाते हैं. यदि भारत की मानसिकता पाकिस्तान को हाशिए पर डालने की है तो हम न इधर के रहेंगे और न उधर के. 


बीसीसी ने बताया निराश आदमी


इस मामले पर इनसाइडस्पोर्ट्स से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने रमीज राजा को निराश आदमी कहा और उन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर की. बोर्ड के अधिकारी के मुताबिक, रमीज राजा सिर्फ एक निराश इंसान हैं. वह चीजों को कहने से पहले तर्क पर विचार नहीं करते. उन्हें क्रिकेट के साथ राजनीति को मिलाते हुए देखकर काफी निराशा हूई. उन्होंने अतीत में ऐसा किया है और वह आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे. हम उनके बयानों से जरा भी परेशान नहीं हैं. बताते चलें कि हाल ही में रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिेकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. उनकी जगह नजम सेठी की पीसीबी का नया चीफ बनाया गया है. 


Ranji Trophy: 379 रन बनाने के बाद पृथ्वी शॉ का चयनकर्ताओं पर कटाक्ष, बोले- 'मुझे उन लोगों ने आंका जो शायद मेरे बारे में जानते नहीं'


IND vs SL: श्रीलंका ने जब ईडन गार्डन्स पर तोड़े करोड़ों दिल, मैदान पर रो दिए विनोद कांबली, जानिए कभी न भुलाए जाने वाले मैच की कहानी