PAK vs ENG 2022: 'जीतना-हारना मैच का हिस्सा, लेकिन हारो तो दिलेरी से'- पाकिस्तान की हार पर वसीम अकरम
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार पर पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने कहा कि भले ही टीम 10 ओवर में हार जाए, लेकिन आपको मैच जीतने की कोशिश करनी चाहिए.
![PAK vs ENG 2022: 'जीतना-हारना मैच का हिस्सा, लेकिन हारो तो दिलेरी से'- पाकिस्तान की हार पर वसीम अकरम Former player Wasim Akram said on the defeat against England that Pakistan players should show intent to win PAK vs ENG 2022: 'जीतना-हारना मैच का हिस्सा, लेकिन हारो तो दिलेरी से'- पाकिस्तान की हार पर वसीम अकरम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/cbf16e5e793b0b1cb45fd0f2148e5f571664888567614428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wasim Akram On Pak Team: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तानी टीम को घरेलू सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अब पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने पाकिस्तान की हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, वसीम अकरम पाकिस्तान की हार से बेहद खफा नजर आए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम ने वो इंटेंट नहीं दिखाया, जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में दिखाना चाहिए था. साथ ही उन्होंने कहा कि भले ही टीम 10 ओवर में हार जाए, लेकिन आपको मैच जीतने की कोशिश करनी चाहिए.
'जीतना-हारना मैच का हिस्सा होता है, लेकिन हारो तो दिलेरी से तो हारो'
वसीम अकरम ने मैच के बाद कहा कि अगर आप चेज कर रहे हो, 2 विकेट गिर चुकी हैं तो आप 10 ओवर में हार जाओ, किसी को फर्क नहीं पड़ता. अगर आप ऐसा करेंगे तो लोग आपको सपोर्ट करेंगे, आपको क्राउड सपोर्ट करेगा, पाकिस्तान की आवाम आपको सपोर्ट करेगी, लेकिन अगर आप ऐसे खेलेगो तो फिर आपके साथ कोई नहीं होगा. वसीम अकरम ने आगे कहा कि जीतना-हारना मैच का हिस्सा होता है, ये हम सभी लोग समझते हैं. मैं इससे सहमत हूं, लेकिन हारो तो दिलेरी से तो हारो.
'इस मुकाबले का प्वाइंट ये है कि आपका माइंडसेट कैसा है'
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने कहा कि क्या फायदा आपका 2 विकेट गिरी हैं दो ओवरों में और इसके बाद 10 ओवर में 56 रन है या 60 है. 210 चेज करने जा रहे हैं हम, इस मुकाबले का प्वाइंट ये है कि आपका माइंडसेट कैसा है. उन्होंने कहा कि अगर मैं बाबर होता तो कोच को कहता और मैसेज भिजवाता है कि मैसेज भेजो या तो 12 ओवर में ऑल आउट हो जाओ या फिर मैच जीतने की कोशिश करो, ये सबसे बड़ी पेरशानी है. गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में मेजबान पाकिस्तान को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA 3rd T20 Live: दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, कुछ देर में होगा टॉस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)