कराची: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फाइनल का आयोजन लाहौर में कराये जाने को ‘पागलपन’ करार किया है.



 



इमरान ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पीएसएल फाइनल का आयोजन लाहौर में कराना पागलपन है. ’’ इमरान प्रमुख विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख हैं, उन्होंने हैरानी जतायी कि दुनिया को इससे क्या संदेश जायेगा जब गद्दाफी स्टेडियम के चारों ओर सड़कें बंद होंगी और कड़ी सुरक्षा होगी.



 



उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के हालात में शांति का क्या संदेश जायेगा. ’’ पीसीबी के पूर्व मुख्य कर्यकारी आरिफ अली खान अब्बासी ने भी लाहौर में फाइनल कराने के विचार का विरोध किया है.