Faf du Plessis Support Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का खराब फॉर्म क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसमें उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए और उनका औसत 23.75 रहा. वे आठ बार आउट हुए, खासकर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर. इस खराब फॉर्म के बाद हर बड़ा खिलाड़ी उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दे रहा है. कई लोग उनसे संन्यास लेने की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब फाफ डु प्लेसिस कोहली के सपोर्ट में आए हैं.


फाफ डु प्लेसिस ने किया कोहली का सपोर्ट


विराट कोहली के पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को यकीन है कि कोहली जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे. डु प्लेसिस ने कहा, "हर खिलाड़ी के लिए यह अलग होता है. मैं जब इस दौर से गुजरा, तो मुझे खुद एहसास हुआ कि टेस्ट क्रिकेट के प्रति मेरा जुनून कम हो गया है. लेकिन विराट जैसे खिलाड़ी बेहद प्रेरित होते हैं. वह इससे पहले भी चुनौतियों का सामना कर चुके हैं और जानते हैं कि इससे कैसे बाहर निकलना है."


2020 से कोहली का गिरता फॉर्म


साल 2020 से विराट के टेस्ट आंकड़ों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. 39 मैचों में उन्होंने 30.72 की औसत से 2,028 रन बनाए और सिर्फ तीन शतक लगाए. यह उनकी क्षमता के अनुरूप नहीं है और ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके करियर का सबसे खराब समय माना जा रहा है. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 210 पारियां खेली हैं. जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं.


नई फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल खेलेंगे डु प्लेसिस


आईपीएल 2025 में फाफ डु प्लेसिस दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ नए सफर की शुरुआत करेंगे. पिछले सीजन में उन्होंने आरसीबी को प्लेऑफ तक पहुंचाया था और अब वह अपने 14वें आईपीएल सीजन को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "नई फ्रेंचाइजी के साथ जुड़कर अच्छा लग रहा है. आईपीएल का हिस्सा बनना हमेशा खास होता है. मैं हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देने और अच्छे प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं."


यह भी पढ़ें:


जानबूझकर बुमराह को उकसाया, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मानी अपनी गलती; जानें पूरा मामला