IPL 2023: आईपीएल में तूफानी रहा है RCB के एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड, देखें करियर की बेस्ट 5 पारियां
AB de Villiers: एबी डिवीलियर्स आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने आईपीएल में कई यादगार पारियां खेलीं. आइए उनकी कुछ चुनिंदा इनिंग्स पर नजर डालते हैं.
AB de Villiers Top 5 IPL innings: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिवीलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग में काफी सफल रहे. वह आईपीएल में 5 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हैं. वह आईपीएल के पहले संस्करण से लेकर 2021 तक सक्रिय रहे. इस दौरान वह दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले. ये सच है कि उन्होंने आईपीएल में आरसीबी का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व किया. इस लीग में डिवीलियर्स के नाम कुछ यादगार पारियां दर्ज हैं. आइए आपको एबी डिवीलियर्स द्वारा आईपीएल में खेली गई टॉप-5 इंनिंग्स के बारे में बताते हैं.
135 रन विरुंद्ध मुंबई इंडियंस 2015
एबी डिवीलियर्स ने साल 2015 आईपीएल के एक मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदाबाजों की जमकर धुनाई की थी. इस मैच में पारी का आगाज करने आए क्रिस गेल जल्दी आउट हो गए. लेकिन उनके आउट होने का असर टीम पर नहीं पड़ा. इस बीच डिवीलियर्स ने आक्रामक बैटिंग करते हुए 135 रन की पारी खेली. इस दौरान डिवीलियर्स ने हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ जमकर रन बटोरे. एबी डिवीलियर्स ने उस मुकाबले में 59 गेंद पर 133 रन बनाए थे.
129 रन विरुद्ध गुजरात लायंस 2016
आईपीएल 2016 में भी एबी डिवीलियर्स का बल्ला हावी रही. यह वो साल था जब आरसीबी ने आईपीएल के फाइनल में दस्तक दी थी. गुजरात लायंस के खिलाफ हुए मैच में डिवीलियर्स ने 54 गेंद पर 129 रन बनाए थे. इस मुकाबले में उन्होंने 10 चौके और 12 छक्के जड़े थे.
89 रन विरुद्ध सनराइजर्स हैदराबाद 2014
साल 2014 में एबी डिवीलियर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में आतिशी पारी खेली थी. उस मुकाबले में 155 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. लेकिन डिवीलियर्स ने 41 गेंद पर 89 रन की नाबाद पारी खेल कर टीम को 19.5 ओवर में जीत दिला दी. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए.
79 रन विरुद्ध गुजरात लायंस 2016
आईपीएल 2016 में एक बार फिर उन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग की. 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने क्रिस गेल और विराट कोहली का विकेट जल्दी गंवा दिया. बाद में डिवीलियर्स ने तूफानी बैटिंग करते हुए 47 गेंद पर 79 रन की नाबाद पारी खेली. इस इनिंग्स में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े थे.
47 रन विरुद्ध दिल्ली कैपिटल्स 2012
आईपीएल 2012 में एबी डिवीलियर्स ने संभवत: सबसे तेज पारी खेली थी. तब आरसीबी की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 181 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. उस मुकाबले में एबी डिवीलियर्स ने 17 गेंद पर नाबाद 47 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए थे. तब आरसीबी ने 181 रन का टारगेट 18.5 ओवर में हासिल कर लिया था.
यह भी पढ़ेें:
Photos: PSL 2023 में मोहम्मद रिजवान-बाबर आजम छाए, इन बल्लेबाजों ने भी दिखाया बैटिंग में दम