सौराष्ट्र के पूर्व रणजी क्रिकेटर राजेंद्र शाह का डेंगू से पीड़ित होने के कारण निधन हो गया. राजेंद्र शाह 68 साल के थे. शाह के निधन की जानकारी उनके बेटे निमित शाह ने दी.
उनके बेटे निमित शाह ने कहा, ‘‘वह पिछले दो दिन से बुखार से पीड़ित थे. उन्हें डेंगू का उपचार दिया जा रहा था. हालांकि बीती रात उनकी हालात बिगड़ गयी. उन्हें अहमदाबाद में निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. ’’
शाह सौराष्ट्र की टीम के लिए कुल पांच रणजी मैच खेले थे. बायें हाथ का यह लेग स्पिनर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करता था. शाह सौराष्ट्र के लिए 1971-72 से लेकर 1975-76 तक खेले थे. सौराष्ट्र के लिए खेलने के अलावा वे यहां की जूनियर टीम के चयनकर्ता के तौर भी काम किए थे.
राजेंद्र शाह के निधन के बाद सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने शोक प्रकट किया. एक प्रेस कॉनफ्रेंस कर एससीए ने शाह के परिवार के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की.
राजेंद्र शाह के निधन के बाद बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष निरंजन शाह ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, यह मेरे लिए बहुत बड़ी झति है. क्रिकेट के प्रति उनका लगाव और प्यार काबिलेतारीफ था. वह बेहद ही मिनलसार व्यक्ति थे.