Indian Captain: कप्तानी की बहस के बीच पूर्व सिलेक्टर का बड़ा खुलासा, बताया क्यों BCCI ने धोनी को बनाया था कप्तान
MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी भारत को व्हाइट बॉल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले इकलौते कप्तान हैं. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में ICC Trophy जीती थी.
Why BCCI Appointed MS Dhoni As Captain: लगातार आईसीसी ट्रॉफी गंवाने के बाद टीम इंडिया की कप्तानी को बहस जारी है. भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाया था. वहीं 2022 में खेले गए T20 World Cup के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. इसी बीच पूर्व भारतीय सिलेक्टर भूपिंदर सिंह ने बताया कि BCCI ने धोनी को कप्तान क्यों बनाया था.
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी, जब से लेकर अब तक टीम कुल 4 आईसीसी फाइनल और कई सेमीफाइनल मैच मैचों में शिकस्त झेल चुकी है. धोनी भारत को व्हाइट बॉल में तीनों आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले अब तक के इकलौते कप्तान हैं. वहीं पूर्व चयनकर्ता ने बताया कि धोनी को कप्तान बनाने के पीछे क्या वजह थी.
भूपिंदर सिंह ने ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में बताया, “टीम में एक स्वचालित विकल्प होने के अलावा, आप खिलाड़ी के क्रिकेट कौशल, बॉडी लैंग्वेज, सामने से नेतृत्व करने की क्षमता और मैन मैनेजमेंट कौशल को देखते हैं. हमने खेल के प्रति धोनी का दृष्टिकोण, बॉडी लैंग्वेज, दूसरों से बात करने के तरीके को देखा और हमें सकारात्मक रिएक्शन मिला.”
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के बाद टीम इंडिया ने द्विपक्षीय सीरीज़ों में तो अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन आईसीसी ट्रॉफी में जीतने में पूरी तरह नाकाम रही है. विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम को नई उंचाइयों तक लेकर गए, लेकिन वो भी टीम को किसी भी फॉर्मेट में टीम को आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता सके.
वेस्टइंडीज़ दौरा करेगी टीम इंडिया
अगले महीने यानी जुलाई में भारतीय टीम 2 दो टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी. दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से डोमिनिका में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के ज़रिए होगी, जबकि दौरे का आखिरी मैच 13 अगस्त को फ्लोरिडा में टी20 इंटरनेशनल के रूप में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...
MS Dhoni: रांची जाने पर घर से ज्यादा खिलाड़ियों को टाइम देते हैं धोनी, पढ़ें कैसे करते हैं मदद