IND vs BAN: पूर्व चयनकर्ता बोले- बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में राहुल-अय्यर समेत पंत का खेलना मुश्किल
India vs Bangladesh: भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता का कहना है कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का खेलना मुश्किल है.
India vs Bangladesh ODI Series: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एक साथ वनडे मैच खेले थे. तब भारत ने अपनी सरजमीं पर इंग्लिश टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन किया था. इससे पहले जनवरी 2020 में ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे. रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन और केएल राहुल ने एक साथ सिर्फ 15 वनडे खेले हैं. इससे स्पष्ट होता है कि टीम के संतुलन को प्रभावित किए बिना इन सभी को प्लेइंग इलेवन में एक साथ रखना मुश्किल है. भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम का मानना है कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को खेलने का मौका नहीं मिलेगा.
राहुल ने नहीं की ओपनिंग
बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे में ये सभी खिलाड़ी एक साथ खेल सकते हैं लेकिन कैसे? जब धवन, राहुल और रोहित एक साथ प्लेइंग इलेवन में रहे हैं तो केएल राहुल ने कभी ओपनिंग नहीं की. उन्होंने ज्यादातर मध्यक्रम में सफलता हासिल की है. उन्होंने नंबर 4 या 5 को अपना स्लॉट बना लिया था जब उन्हें थोड़े दिन के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई. लेकिन अब वह विकेटकीपिंग नहीं करते हैं तो इसलिए ऋषभ पंत को खेलना होगा. अगर रोहित और धवन भारत के लिए ओपनिंग करते हैं. विराट तीन नंबर पर आते हैं. क्या ऐसे में राहुल को नंबर चार पर बैटिंग करनी चाहिए. तब श्रेयस अय्यर का क्या होगा? मजेदार बात यह है कि राहुल भारत के उपकप्तान हैं ऐसे में उन्हें बाहर बैठाना टीम प्रबंधन के लिए आसान नहीं होगा.
पहले वनडे में जगह मिलना मुश्किल
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बात करते हुए पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने कहा, मुझे लगता है कि राहुल को रविवार को होने वाले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल है. मैं उन्हें धवन और रोहित के विकल्प के रूप में देखता हूं. वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं. यह समय की बात है वह फॉर्म में आ सकते हैं. लेकिन मैं नहीं जानता कि वह किस नंबर पर बैटिंग करने आएंगे. यदि सलामी बैटर के तौर पर नहीं तो क्या हम उन्हें मध्यक्रम में देख सकते हैं? यदि हम ऐसा करते हैं तो क्या उन्हें मिडिल ऑर्डर में लंबे समय के लिए रखेंगे क्योंकि वहां कई सारे दावेदार हैं? यह ऐसी चीज हैं जिसे टीम प्रबंधन को जल्द से जल्द निपटाने की जरूरत है.
नंबर 4 पर बैटिंग करें श्रेयस
भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने स्पष्ट किया कि श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर राहुल से आगे आकर बैटिंग करेंगे. उन्होंने भारत के छठे गेंदबाजी के विकल्प पर भी जोर डाला. हाल ही में न्यूजलैंड में वनडे सीरीज में अतिरक्त गेंदबाज के विकल्प के रूप में दीपक हुडा के लिए संजू सैमसन को टीम से हटा दिया गया था. उन्होंने आगे कहा, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत का खेलना मुश्किल लगता है.
यह भी पढ़ें:
BCCI ने 3 सदस्यों वाली क्रिकेट सलाहकार समिति का किया गठन, टीम इंडिया के इन पूर्व खिलाड़ी को मिली जगह
PAK vs ENG: जो रूट ने प्रैक्टिस के दौरान खास मेहमान को पिलाया दूध, देखें वायरल VIDEO