Faf du Plessis On AUS vs SA 2018 Test Cricket: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) की ऑटोबायोग्राफी का नाम फैफ थ्रू फायर (Faf: Through Fire) है. उन्होंने अपनी इस ऑटोबायोग्राफी पर इंटरव्यू में कई बातों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. खासकर, डुप्लेसिस का साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज (AUS vs SA 2018 Series) पर बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कई अन्य बातों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
'ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने हमारे साथ काफी बुरा बर्ताव किया'
साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज पर फाफ डुप्लेसिस ने कहा कि उस पूरे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने हमारे साथ काफी बुरा बर्ताव किया, लेकिन हमारी टीम इससे घबराई नहीं. उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने शानदार खेल दिखाया. साथ ही उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया और हमारी टीम ने सीरीज में वापसी की.
फाफ डुप्लेसिस ने डेविड वॉर्नर पर धमकाने का आरोप लगाया
वहीं, इसके अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पर बड़ा आरोप लगाया. दरअसल, फाफ डुप्लेसिस ने डेविड वॉर्नर पर धमकाने का आरोप लगाया है. साथ ही साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा कि मेरे पास ऐसे खिलाड़ियों के लिए समय नहीं है. गौरतलब है कि साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान काफी विवाद हुआ था. इस सीरीज के दौरान डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बेनक्राफ्ट पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा था. दरअसल, इस विवाद को सेंडपेपर गेट स्कैंडल नाम से जाना जाता है.
ये भी पढ़ें-
IND Vs NZ 2022: युजवेंद्र चहल से घबराई न्यूजीलैंड की टीम, स्टार बल्लेबाज ने बताई परेशानी