IND vs SA T20: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ने ऋषभ पंत का किया बचाव, कप्तानी को लेकर कही यह बात
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने पहले टी20 में टीम इंडिया की हार के बाद लगातार आलोचना झेल रहे कप्तान ऋषभ पंत का बचाव किया है.
Graeme Smith On Rishabh Pant: साउथ अफ्रीका ने पहले टी20 में भारत को 7 विकेच से हरा दिया. इस हार के बाद भारतीय कप्तान ऋषभ पंत पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने ऋषभ पंत का बचाव किया है. ग्रीम स्मिथ का मानना है कि ऋषभ पंत ने इस मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व अच्छे से किया. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा कि ऋषभ पंत के फैसले सही थे. उन्होंने लगातार विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा.
'सही समय पर अहम फैसला लेना जरूरी'
ग्रीम स्मिथ ने कहा कि हारने के बाद आलोचना होती है. उन्होंने कहा कि इस मैच के दौरान जब साउथ अफ्रीका की टीम दबाव में थी, तब भारतीय कप्तान हर्शल पटेल और भुवनेश्वर कुमार के पास गए. कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत का यह फैसला सही था. उन्होंने आगे कहा कि कप्तान के तौर पर सही समय पर अहम फैसला लेना जरूरी होता है. इसके अलावा गेंदबाजों को रणनीति के मुताबिक बॉल करना होता है. दरअसल, ग्रीम स्मिथ का मानना है कि ऋषभ पंत ने इस मैच में अच्छी कप्तानी की. इस मैच के बाद ऋषभ पंत को काफी आत्मविश्वास मिलेगा.
केएल राहुल के चोटिल होने के बाद पंत बने कप्तान
गौरतलब है कि इस सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था. लेकिन केएल राहुल के ग्रोइन इंजरी का शिकार होने के बाद ऋषभ पंत को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया. केएल राहुल पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल के बाहर होने के बाद ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली, जबकि हार्दिक पांड्या टीम के उप कप्तान थे. हालांकि, कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत की शुरूआत खराब रही. इस मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA: टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद जिम में पसीना बहाते नजर आए केएल राहुल, Watch Video
IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया, मिलर-डेर ड्यूसेन का तूफानी प्रदर्शन