India vs Australia Nagpur Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में नागपुर टेस्ट मैच शुरू होने से पहले पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की तरफ से काफी आरोप लगाए जा रहे थे. इसके बाद जहां भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हें अपने प्रदर्शन से जवाब दिया. वहीं कंगारू टीम के बल्लेबाज दोनों ही पारियों में बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आए. अब इसी को लेकर पूर्व खिलाड़ी डेल स्टेन ने ट्वीट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम की जमकर आलोचना की है.
नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रनों पर सिमट गई थी वहीं दूसरी पारी में टीम एक सत्र के अंदर 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 132 रनों से अपने नाम करने के साथ चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
डेल स्टेन ने अपने ट्वीट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रोल करने के साथ लिखा कि आप सभी क्रिकेट को पसंद करने वाले लोगों से मेरा एक सवाल? आप पिच को किस तरह से पढ़ना पसंद करते हैं? क्या आप घुटनों के बल बैठकर पिच को सूँघेंगे या फिर जनरल स्टैंड और बाकी चीजों का निरीक्षण करेंगे? क्या आपको इन सभी चीजों से मदद मिलने वाली है?
बता दें कि जहां एक तरफ पिच को लेकर पहले से काफी ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही थी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की फोटो भी जमकर वायरल हुई जिसमें स्टीव स्मिथ सहित अन्य खिलाड़ी पिच को घुटने के बल बैठकर उसका निरीक्षण कर रहे थे. इसी को लेकर डेल स्टेन ने अपने ट्वीट में लिखते हुए कंगारू टीम पर कटाक्ष किया है.
मैं खेल शुरू होने से पहले पिच को देखना पसंद नहीं करता था
पूर्व साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि वह अपने खेल के दिनों में जिस पिच पर मैच होने वाला होता था उसे देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे. स्टेन के अनुसार इससे उनका पूरा ध्यान अपनी गेंदबाजी से हट सकता था.
स्टेन ने लिखा कि, आपको इस बात पर विश्वास होगा या नहीं लेकिन मैं अपने खेल के दिनों में पिच को देखना पसंद नहीं करता था जिसपर मुकाबला खेला जाना है. मैं उसी समय पिच को देखता था जब या तो गेंदबाजी करने जाता था या फिर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरता था. मैं अपनी गेंदबाजी पर ध्यान अधिक लगाना चाहता था ताकि सही लेंथ पर गेंद फेंक सकूं.
यह भी पढ़ें...
Photos: शादी से पहले ही पिता बने ये स्टार क्रिकेटर, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल