WTC Final: पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने दिया पांड्या को लेकर बड़ा बयान, टेस्ट क्रिकेट को लेकर उठा सकते हार्दिक यह कदम
Hardik Pandya: दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी लांस क्लूजनर के अनुसार हार्दिक पांड्या अपने वर्कलोड मैनेजमैंट को देखते हुए टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला ले सकते हैं, ताकि लंबे समय तक खेलने में कामयाब हो सके.
Lance Klusener praises Hardik Pandya: वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में देखा जाए तो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या की गिनती टॉप-5 में की जाती है. इसी बीच वर्ल्ड क्रिकेट के महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में एक गिने जाने वाले पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी लांस क्लूजनर ने हार्दिक को लेकर बड़ा बयान दिया है. क्लूजनर के अनुसार हार्दिक अपने वर्कलोड को देखते हुए टेस्ट फॉर्मेट को बड़ी ही आसानी के साथ छोड़ने का फैसला कर सकते हैं.
हार्दिक पांड्या अभी तक अपने करियर के दौरान कई बार चोटों से जूझते हुए दिखाई दिए हैं. हार्दिक ने साल 2018 सितंबर महीने में आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेला था. इसके बाद से वह लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में ही अब तक खेलते हुए दिखे थे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए हार्दिक की वापसी को लेकर चर्चा हुई थी. लेकिन हार्दिक ने खुद को चयन से पहले ही बाहर कर लिया था.
लांस क्लूजनर ने कलकत्ता में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पांड्या को लेकर दिए अपने बयान में कहा कि हार्दिक एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. फिट होने पर वह लगभग 135 की गति से गेंदबाजी करते हैं. जिसमें उनका सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. वह वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक है.
क्लूजनर ने हार्दिक के टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने के सवाल पर कहा कि हां शायद. किसी भी खिलाड़ी के लिए खुद को परखने करने के लिए टेस्ट क्रिकेट अहम होता है. लेकिन मैं समझ सकता हूं कि समय भी बदल गया है.
भारतीय बल्लेबाजी और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के बीच मुकाबला
आगामी WTC फाइनल मुकाबले को लेकर लांस क्लूजनर ने कहा कि भारत के पास अब एक ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी भी हालात में शानदार साबित होता है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी और भारतीय बल्लेबाजी के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा और इसमें जिसकी भी जीत होगी वह इस मुकाबले का विजेता होगा.
यह भी पढ़ें...