Graeme Smith ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारत-साउथ अफ्रीका मैच को किया याद, कहा- सचिन और सहवाग उस दिन...
साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 में टीम इंडिया को हराया था. दोनों टीमों के बीच यह मैच नागपुर में खेला गया था.
![Graeme Smith ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारत-साउथ अफ्रीका मैच को किया याद, कहा- सचिन और सहवाग उस दिन... Former South African captain Graeme Smith recalls India-South Africa match in World Cup 2011 Graeme Smith ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारत-साउथ अफ्रीका मैच को किया याद, कहा- सचिन और सहवाग उस दिन...](https://wcstatic.abplive.in/en/prod/wp-content/uploads/2017/09/VPDOX52fa4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Graeme Smith: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था. दरअसल, टीम इंडिया ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को महज एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने नागपुर में टीम इंडिया को हराया था. अब उस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भारत-साउथ अफ्रीका मैच को याद किया है. फिलहाल, ग्रीम स्मिथ भारत के दौरे पर हैं, इस वक्त वह मुंबई में रुके हैं. उन्होंने मुंबई में उस नागपुर वनडे मैच को याद किया है.
'सहवाग और सचिन ने उस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की'
ग्रीम स्मिथ ने कहा कि मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है. मैं भारत-साउथ अफ्रीका के बीच उस मैच को नहीं भूला हूं. वनडे वर्ल्ड कप 2011 में हमारी टीम ने भारत को हराया था, यह हमारे लिए उस टूर्नामेंट का हाइलाइट्स है. उन्होंने कहा कि भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने उस मैच में 142 रनों की साझेदारी की थी. ग्रीम स्मिथ कहते हैं कि वीरेन्द्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने उस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की थी. दोनों खिलाड़ियों ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए थे.
'मैं उस लम्हे को कभी नहीं भूल सकता हूं'
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि मैं रात में अपने कमरे में बैठा था, लेकिन मेरे जेहन में वीरेन्द्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की वह बल्लेबाजी चल रही थी. उन्होंने कहा कि उस मैच के दौरान भारतीय फैंस काफी जोश में थे. साथ ही मैदान पर काफी शोर था, मैं उस लम्हे को कभी नहीं भूल सकता हूं.
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में वनडे वर्ल्ड कप 2011 अपने नाम किया. टीम इंडिया ने फाइनल मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था. भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)