नई दिल्ली: आईपीएल 2018 का आधा सीजन समाप्त हो चुका है. सभी टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने की जुगत में लगी हुई है. इस बीच बीच आईपीएल में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ की वापसी हो गई है.


दरअसल स्मिथ स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम के सद्स्य हैं और वे दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में कमेंट्री करेंगें. स्मिथ आईपीएल 2018 में पहली बार नजर आएंगे.


भारत आते ही स्मिथ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी, स्मिथ ने लिखा, 'भारत में वापस आकर अच्छा लग रहा है. आईपीएल में पहली कमेंट्री ही मेरे पुराने टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए.'






आपको बता दें भारत के इस सबसे बड़े क्रिकेट लीग में दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी कमेंट्री कर रहे हैं.


आईपीएल में स्मिथ राजस्थान रॉयल्स और पुणे वारियर्स के लिए खेल चुके हैं. रॉयल्स के लिए स्मिथ 29 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 110.63 की स्ट्राइक रेट से 739 रन बनाए हैं जिसमें सार्वधिक स्कोर 91 रन रहा है.


साउथ अफ्रीका के लिए स्मिथ 117 टेस्ट, 197 वनडे और 33 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में स्मिथ ने 9265 रन, वडने में 6989 रन जबकि टी-20 क्रिकेट में 982 रन अपने नाम किए हैं.