Dale Steyn On Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह T20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है. दरअसल, आगामी वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद शमी और दीपक चाहर का नाम सबसे आगे चल रहा है. फिलहाल, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, लेकिन मोहम्मद शमी और दीपक चाहर 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, दोनों खिलाड़ी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी और दीपक चाहर 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं.
मोहम्मद शमी सबसे बेहतर विकल्प- डेल स्टेन
अब साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर मोहम्मद शमी फिट हैं तो उन्हें जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट बनाया जाना चाहिए. डेल स्टेन का मानना है कि मोहम्मद शमी के पास अनुभव है, इसके अलावा वह हालात के अनुसार गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. डेल स्टेन ने आगे कहा कि मोहम्मद शमी में शानदार स्पीड के कारण गेंद को अंदर और बाहर लाने की काबिलियत है. इस वजह से जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद शमी को शामिल करना चाहिए.
NCA से मोहम्मद शमी को नहीं मिला है मेडिकल क्लीयरेंस
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद शमी की वापसी हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वह नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब मोहम्मद शमी कोरोना वायरस संक्रमण से ऊबरने के बाद फिलहाल बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस पर काम कर रहे हैं. बहरहाल, अब तक मोहम्मद शमी को नेशनल क्रिकेट एकेडमी से मेडिकल क्लीयरेंस नहीं मिली है. इस वजह से मोहम्मद शमी भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि 12 अक्टूबर को वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-