Mike Procter: क्रिकेट जगत में शोक की लहर, दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज ऑलराउंडर का निधन
Mike Procter Dies: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर माइक प्रॉक्टर का 77 साल की उम्र में निधन हो गया. प्रॉक्टर ने 77 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.
![Mike Procter: क्रिकेट जगत में शोक की लहर, दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज ऑलराउंडर का निधन Former South African legendry cricketer Mike Procter passes away at 77 know details Mike Procter: क्रिकेट जगत में शोक की लहर, दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज ऑलराउंडर का निधन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/c2bb57d355a86fa782b71813ee1e79251708242554939582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
South African Mike Procter Dies: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइक प्रॉक्टर के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई. इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके बीच दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने 77 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. क्रिकेट करियर के बाद माइक प्रॉक्टर कोच भी रहे.
बीते शनिवार (17 फरवरी) माइक प्रॉक्टर ने दुनिया को अलविदा कहा. दिग्गज की पत्नी मैरीना प्रॉक्टर ने न्यूज़ एजेंसी एएफपी को जानकारी देते हुए बताया, "सर्जरी के दौरान उन्हें एक मुश्किल का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वो बेहोश हो गए और फिर दोबारा नहीं उठे.
बता दें कि माइक प्रॉक्टर शानदार ऑलराउंडर थे. उन्होंने 1967 से 1970 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. इसके बाद उन्होंने बतौर कोच योगदान दिया और फिर वो आईसीसी के मैच रेफरी भी रहे. रेफरी के रूप में माइक का करियर विवादों से घिरा रहा. प्रॉक्टर ने कुल 16 सालों तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला.
ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू करियर
माइक प्रॉक्टर ने जनवरी, 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने 7 टेस्ट की 10 पारियों में 25.11 की औसत से 226 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से न तो कई शतक और न ही अर्धशतक निकला. इसके अलावा 14 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 15.02 की औसत से 41 विकेट झटके.
इसके अलावा उन्होंने कुल 401 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिनकी 667 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 36.01 की औसत से 21936 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 48 शतक और 109 अर्धशतक लगाए, जिसमें उनका हाई स्कोर 254 रनों का रहा. इसके अलावा बॉलिंग में उन्होंने 19.53 की औसत से 1417 विकेट झटके. 16 साले फर्स्ट क्लास करियर में प्रॉक्टर ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब ग्लॉस्टरशायर के साथ कुल 14 सीज़न गुज़ारे, जिसमें पांच सीज़न बतौर कप्तान रहे.
ये भी पढ़ें...
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बैटिंग से बनाया गज़ब रिकॉर्ड, बन गए भारत के 'सिक्सर किंग'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)