Rishabh Pant पर महेला जयवर्धने का बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी में शानदार ओपनर बनने की काबिलियत
Mahela Jayawardene: महेला जयवर्धने ने कहा कि ऋषभ पंत को भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पंत जहां भी बैटिंग करें, लेकिन इस खिलाड़ी का खेल नहीं बदलेगा.
![Rishabh Pant पर महेला जयवर्धने का बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी में शानदार ओपनर बनने की काबिलियत Former Sri Lanka captain Mahela Jayawardene said that Rishabh Pant should open for the Indian team Rishabh Pant पर महेला जयवर्धने का बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी में शानदार ओपनर बनने की काबिलियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/29ab5761ff3fb5d98b07ff6851c0000d1660407193052428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahela Jayawardene On Rishabh Pant: श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत को ओपनिंग करना चाहिए. पिछले लंबे वक्त से भारतीय टीम को नंबर-3 बल्लेबाज की तलाश है. इसके लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमा चुकी है. वहीं, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारतीय के लिए ओपनर की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी रोहित शर्मा और केएल ने भारतीय पारी की शुरूआत की थी.
'ऋषभ पंत में बेहतरीन ओपनर बनने की क्षमता'
दरअसल, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का मानना है कि ऋषभ पंत ने भले ही घरेलू क्रिकेट में ओपनर के तौर पर बहुत ज्यादा नहीं खेला हो, लेकिन इस खिलाड़ी में बेहतरीन ओपनर बनने की क्षमता है. महेला जयवर्धने के मुताबिक, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जहां भी बैटिंग करें, लेकिन इस खिलाड़ी का खेल नहीं बदलेगा. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत का स्वाभाविक खेल ओपनर के तौर पर बेहतर विकल्प साबित होगा.
एशिया कप में पंत होंगे फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर!
गौरतलब है कि ऋषभ पंत का चयन भारतीय टीम में एशिया कप 2022 के लिए किया गया है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद होंगे. भारतीय टीम एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. वहीं, इससे पहले पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था. उस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)