Watch: कुमार संगकारा ने ईडन गार्डन्स में प्रतिष्ठित घंटी बजाकर की दूसरे वनडे मैच की शुरुआत, देखें वीडियो
IND vs SL, 2nd ODI: ईडन गार्डन्स में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा ने मैदान में लगी प्रतिष्ठित घंटी बजाकर मैच की शुरुआत की.
IND vs SL, 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच की शुरुआत मैदान में लगी प्रतिष्ठित घंटी बजाकर हुई. पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगाकारा ने घंटी बजाई और मैच का आगाज़ किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घंटी को बजाकर ही ईडन गार्डन्स में मैच की शुरुआत की जाती है. इस घंटी को पहली बार वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने बजाया था.
2016 में लगाई गई थी घंटी
ईडन गार्डन्स में यह घंटी 2016 में लगाई थी. इस घंटी से ज़रिए दिन के खेली की शुरुआत की जाती है. इसमें टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल शामिल है. कपिल देव ने पहली बार सितंबर, 2016 में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में की शुरुआत के लिए घंटी बजाई थी. अब भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे इस मैच कुमार संगकारा ने घंटी बजाकर इस मैच का आरंभ किया. इसका वीडियो बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इस मौके पर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट स्नेहाशीष गांगुली भी मौजूद रहे.
View this post on Instagram
पहली पारी में कमज़ोर दिखी श्रीलंका
इस सीरीज़ में भारतीय टीम पहला मैच जीतकर 1-0 से बढ़त बना चुकी है. अब दूसरे मैच में भी टीम इंडिया मेहमान टीम पर हावी होती दिखाई दी. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. टीम शुरुआत में अच्छी लय में दिखाई दी. टीम ने 102 रनों पर अपना पहला विकेट गंवाया. इसके बाद टीम 215 रनों पर आलआउट हो गई.
इसमें भारतीय चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज़ शानदार लय में दिखाई दिए. दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 5.10 की इकॉनमी से 51 रन खर्च किए, जबकि मोहम्मद सिराज ने 5.4 ओवरों में 30 रन दिए. इसके अलावा उमरान मलिक ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट चटकाया.
ये भी पढ़ें...
Video: क्या Virat Kohli और Hardik Pandya के बीच सब-कुछ ठीक नहीं? वीडियो वायरल