Muttiah Muralitharan: इस साल टूट जाएगा मुरलीधरन के सर्वाधिक वनडे विकेट का रिकॉर्ड? श्रीलंकाई दिग्गज के नाम हैं 534 'शिकार'
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड है. इस खिलाड़ी ने 350 वनडे मैचों में 3.93 की इकॉनमी और 35.2 की स्ट्राइक रेट से 534 विकेट झटके.
Most Wicket In ODI: श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं. मुथैया मुरलीधरन ने वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए है. पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज के नाम 350 वनडे मैचों में 534 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा मुथैया मुरलीधरन की इकॉनमी 3.93 जबकि स्ट्राइक रेट 35.2 रही है जबकि वनडे फॉर्मेट में 30 रन देकर 7 विकेट बेस्ट बॉलिंग फिगर है, लेकिन क्या साल 2023 में श्रीलंकाई दिग्गज का वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड टूट जाएगा?
क्या कहते हैं आंकड़े?
वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त पर नजर डालें तो मुथैया मुरलीधरन के बाद वसीम अकरम, वकार युनूस, चमिंडा वास और शाहीद अफरीदी का नाम है, लेकिन सभी खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. फिलहाल, इस लिस्ट में जो खिलाड़ी क्रिकेट खेल रहे हैं, वो शाकिब अल हसन हैं. बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में 15वें नंबर पर हैं. शाकिब अल हसन ने अब तक 224 वनडे मैचों में 294 विकेट झटके हैं. इस तरह मुथैया मुरलीधरन और शाकिब अल हसन के बीच तकरीबन 240 विकेट का फासला है. इस तरह मुथैया मुरलीधरन का रिकार्ड अगले कुछ सालों तक तोड़ना बेहद मुश्किल होगा.
भारतीय गेंदबाजों में अनिल कुंबले टॉप पर
वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अनिल कुंबले का नाम सबसे ऊपर है. अनिल कुंबले इस फेहरिस्त में 10वें नंबर पर हैं. अनिल कुंबले ने 271 वनडे मैचों में 337 विकेट झटके. इसके अलावा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ 12वें नंबर पर हैं. जवागल श्रीनाथ ने 229 वनडे मैचों में 315 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, अजीत अगरकर वनडे फॉर्मेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. अजीत अगरकर के नाम 191 वनडे मैचों में 288 विकेट दर्ज है.
ये भी पढ़ें-