Photo: AFP

नई दिल्ली: सीजन 2017-18 के लिए टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर समीर दिघे को मुंबई रणजी टीम का कोच बनाया गया है. मुंबई क्रिकेट संघ ने दिघे को नए कोच बनाने की जानकारी दी है. दिघे मौजूदा कोच चंद्रकांत पंडित की जगह लेंगे.



मुंबई रणजी टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की अगुआई में एमसीए की सुधार समिति की बैठक में दिघे को कोच बनाने का फैसला किया गया. दिघे भारत के लिए कुल 6 टेस्ट और 23 वनडे मैच खेल चुके हैं. इससे पहले दिघे को कोचिंग का कोई अनुभव नही रहा है.



दिघे को कोच बनाए जाने पर वे सम्मानित महसूस कर रहे हैं. दिघे का मानना है कि कोच की जिम्मेंदारियां काफी अहम होती है और वे इन जिम्मेंदारियों के लिए तैयार हैं. खबरों की माने तो मुंबई की रणजी टीम में अभी और भी कई बदलाव किए जाने के आसार हैं.