Team India: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हमेशा अपने फैसलों को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं. टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. शास्त्री ने बताया कि धोनी ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट से संन्यास लेने का एलान कर सभी को चौंका दिया था. उनके इस फैसले से पूरी टीम काफी हैरान रह गई थी. शास्त्री ने धोनी को लेकर कई ऐसी बातें बताई हैं, जो अब तक लोग नहीं जानते. 'कैप्टन कूल' के इस फैसले को लेकर रवि शास्त्री ने क्या खुलासे किए हैं, वह जान लेते हैं. 


टीम को बुलाया और संन्यास का एलान कर दिया 


रवि शास्त्री ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत के दौरान धोनी के संन्यास को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जब टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच ड्रॉ कर लिया, उसके बाद धोनी रवि शास्त्री के पास आए और टीम को संबोधित करने की बात कही. दरअसल उस वक्त रवि शास्त्री टीम इंडिया के मैनेजर थे. जब टीम के सभी खिलाड़ी इकट्ठा हुए तो धोनी ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया. माही के इस फैसले से सभी हैरान रह गए और कुछ देर तक सदमे में रहे.  


शास्त्री ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का सही वक्त का इंतजार कर रहे थे. जब उन्हें लगा कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं और टीम को भविष्य में लीड कर सकते हैं, तो उन्होंने संन्यास लेने का फैसला कर लिया. हालांकि महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते रहने का मन बनाया. साल 2020 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. धोनी के बाद टेस्ट की कप्तानी विराट को मिली और उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन भी किया. अब भी कोहली की अगुवाई में ही टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में सीरीज खेल रही है.