T20 World Cup 2022: रवि शास्त्री ने इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को बताया श्रेयस अय्यर से बेहतर, कहा- आस्ट्रेलियाई विकेट पर अच्छा विकल्प
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भारत के पास राहुल त्रिपाठी और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज हैं. लेकिन दोनों बल्लेबाजों को शॉट बॉल खेलने में परेशानी होती है.
Ravi Shastri On Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिसके बाद केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया. लेकिन अब चोट की वजह से केएल राहुल पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऋषभ पंत अब टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या टीम के उप कप्तान होंगे.
'आस्ट्रेलियाई विकेट पर संजू सैमसन बेहतर विकल्प'
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने संजू सैमसन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप का आस्ट्रेलिया में होगा. वहां की विकेट पर संजू सैमसन आसानी से रन बना सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि श्रेयस अय्यर को शॉट बॉल खेलने में परेशानी होती है. ऐसे में आस्ट्रेलियन विकेट पर संजू सैमसन बेहतर विकल्प साबित होंगे. इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भारत के पास राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज हैं. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कोच के मुताबिक संजू सैमसन सबसे बेहतरीन विकल्प हैं.
IPL 2022 में सैमसन ने बनाए 458 रन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के लिए आईपीएल का यह सीजन शानदार रहा. उन्होंने इस सीजन शानदार कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी बढ़िया प्रदर्शन किया. संजू सैमसन ने इस सीजन 16 मैचों में 458 रन बनाए. हालांकि, इस सीजन संजू सैमसन महज 2 बार 50 रनों से अधिक बना पाए. संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स फाइनल तक पहुंची. हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
Mithali Raj Retirement: मिताली राज के रिटायरमेंट पर फैंस समेत दिग्गजों ने कुछ यूं किया रिएक्ट, पढ़ें