Virat Kohli: पूर्व कोच ने सुनाया विराट के डेडिकेशन का किस्सा, बोले- स्लिप फील्डिंग बेहतर करने के लिए हर दिन पकड़ते थे 100 कैच
R Sridhar: भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच ने बताया कि वह विराट कोहली को कैच प्रैक्टिस कराते कराते थक जाते थे लेकिन विराट का एनर्जी लेवल कम नहीं होता था.

R Sridhar on Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के डेडिकेशन से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है. उन्होंने बताया है कि कैसे विराट खुद को एक बेहतर स्लिप फील्डर बनाने के लिए रोजाना अभ्यास करते थे. श्रीधर ने यह भी बताया है कि विराट को अभ्यास कराते कराते वह खुद भी थक जाया करते थे.
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के साथ बातचीत करते हुए आर श्रीधर ने बताया, 'विराट कोहली सिर्फ अपने अभ्यास के दम पर भारत के सबसे अच्छे स्लिप फील्डरों में से एक बने. वह स्लिप के लिए अच्छे फील्डर नहीं थे क्योंकि वह काफी ज्यादा ऊर्जावान थे. मैं यह नहीं कह रहा कि अब वह उतने ऊर्जा वाले नहीं है. वह अभी भी हाई एनर्जी के साथ क्रिकेट खेलते हैं लेकिन अब वह जानते हैं कि कब उन्हें शांत रहना है और कब अपनी ऊर्जा का उपयोग करना है.'
श्रीधर कहते हैं, ' मैं उनके अभ्यास से जुड़ा किस्सा बता रहा हूं. मैं उन्हें स्लिप का अभ्यास कराता था. जब मैं थक जाता तो विराट से कहता कि बस आज का हो गया. तब वह कहते कि उन्हें अभी और कैच प्रैक्टिस करना है. इसके बाद मैं उन्हें और अभ्यास कराता. मैं उनकी ओर 100 कैच फेंकता. यह एक दिन की बात नहीं थी. कई सीरीज से पहले उन्होंने इसी तरह अभ्यास किया. कई बार तो वह 100 से ज्यादा कैच प्रैक्टिस भी करते. जिस तरह से वह लगातार कैच लपकने का अभ्यास करते रहते थे, उनकी एनर्जी देख दिमाग चकरा जाता था.'
एशिया कप 2022 में एक्शन में होंगे विराट
विराट कोहली लंबे अरसे से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वह बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं. उन्हें शतक लगाए ढाई साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है. हाल ही में हुई कई सीरीज में उन्हें रेस्ट भी दिया गया. विराट अब एशिया कप 2022 से टीम इंडिया में वापसी करेेंगे. विराट के फैंस को इस टूर्नामेंट में उनके लय में वापस आने की भी उम्मीद है.
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

