Wasim Jaffer Reaction on ICC Schedule:  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को साल 2024 से लेकर 2031 तक के सीमित ओवर के टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया. आईसीसी के इस ऐलान के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बॉलीवुड के मीम का सहारा लेते हुए पूरी स्थिति को बताया है. क्रिकेटर से कोच बने जाफर ने सुझाव दिया कि अब आईसीसी ट्रॉफी का पीछा करने का कोई मतलब नहीं है, यह देखते हुए कि अब लगभग हर साल एक टूर्नामेंट आयोजित किया जाना है.


आईसीसी के मुताबिक, आठ टूर्नामेंटों की मेजबानी 12 अलग-अलग देशों द्वारा की जाएगी. इसके अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी की भी वापसी तय है. ये आखिरी बार 2017 में आयोजित किया गया था. आईसीसी की ये ट्रॉफी 2025 में वापस आने वाली है और इसकी मेजबानी गत चैम्पियन पाकिस्तान द्वारा की जाएगी.






जहां तक ​​भारत की बात है तो आईसीसी ट्रॉफी के लिए उसका इंतजार जारी है. टीम इंडिया को हाल ही में संपन्न 2021 टी20 विश्व कप में ग्रुप-स्टेज से बाहर होना पड़ा. भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी इवेंट में सफलता का स्वाद चखा था जब एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड को मात दी थी.


ICC के 2024 से 2031 तक के सीमित ओवर्स के टूर्नामेंट्स पर एक नजर


- साल 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज को दी गई है.
- साल 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेली जाएगी. आईसीसी ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी है.
- साल 2026 में T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका को दी गई है. 
- साल 2027 में वनडे विश्व कप खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के मैच दक्षिण अफ्रीका, जिंबाब्वे और नामीबिया में खेले जाएंगे. तीन देश मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे.
- साल 2028 में होने वाले T20 विश्वकप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को सौंपी गई है. 
- साल 2029 में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भारत को मिली है. 
- साल 2030 में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड आयरलैंड और स्कॉटलैंड में किया जाएगा. 
- साल 2031 में भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से वनडे विश्व कप की मेजबानी करेंगे


ये भी पढ़ें- ICC Tournaments Schedule: आईसीसी ने 2031 तक के टूर्नामेंट का शेड्यूल किया जारी, देखें कब और कहां होंगे ये बड़े इवेंट्स


Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? अनुराग ठाकुर ने दिया ये जवाब