Roger Federer News: जब 8 बार विंबलडन ट्रॉफी विजेता फेडरर को नहीं मिली क्लब में एंट्री, गार्ड ने मांग लिया मेंबरशिप कार्ड
Roger Federer News: पूर्व टेनिस दिग्गद रोजर फेडरर को विंबलडन में एंट्री नहीं मिली. वहां मौजूद गार्ड ने उनसे मेंबरशिप कार्ड का मांग कर दी.
Roger Federer News: दुनिया के दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर (Roger Federer) को विंबलडन क्लब में एंट्री नहीं मिली. रोजर आठ बार विंबलडन ट्रॉफी जीत चुके हैं, इसके बाद भी उन्हें क्लब में बिना मेंबरशिप कार्ड के एंट्री नहीं मिली. वहां मौजूद गार्ड ने उनसे कार्ड मांग लिया था. रोजर फेडरर ने खुद इस दिलचस्प वाक़ये का खुसाला किया है. इसके बाद लोगों ने उन्हें पहचाना और उन्हें अंदर आने दिया.
किया दिलचस्प खुलासा
स्विस स्टार ने ट्रेवर नोआ के साथ द डेली शो में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो डॉक्टर अपॉइंटमेंट के लिए लंदन में थे. उन्होंने अपॉइंटमेंट के बाद विंबलडन जाने का सोचा. हालांकि उन्होंने वहां के आयोजकों ने इस बारे में नहीं बताया था. फेडरर के साथ ऐसा पहली बार हुआ, जब फेडरर विंबलडन में गए थे और ग्रैंड स्लैम नहीं चल रहा था.
मैं वास्तव में विंबलडन में नहीं गया जब टूर्नामेंट नहीं चल रहा था. मैं गेट तक गया, जहां से अक्सर मेहमान आते हैं. जहां आप पहुचेंगे और फिर उपर जाएंगे. इसलिए मैं अपने कोच को यह बताने के लिए बाहर निकलता हूं कि उस समय मेरे साथ कौन था. सेवरिन, मैं जल्दी से बाहर जाऊंगा और सुरक्षा महिला से बात करूंगा.”
‘क्या आपके पास मेंबरशिप कार्ड है.’
उन्होंने कहा, “तो फिर मैं बाहर जाता हूं और कहता हूं, 'हां हैलो, मैं देख रहा था कि मैं विंबलडन के अंदर कैसे जा सकता हूं. क्या आपको पता दरवाज़ा कहां है? उसने मुझसे पूछा कि, ‘क्या आपके पास मेंबरशिप कार्ड है.’ मैंन पूछा, ‘कौन सा?’
बताया कि वह विंबलडन के मेंबर हैं
उन्होंने सुरक्षा महिला को समझाते हुए कहा, “जब आप विंबलडन जीतते हो तो आप मेंबर बन जाते हो. मुझे वास्तव में मेंबरशिप कार्ड के बारे में नहीं पात. वो शायद कहीं घर पर है. मैं अभी यात्रा कर रहा था. इसलिए, मुझे कोई जानकारी नहीं थी. इसलिए, मुझे लगता है कि 'नहीं, मेरे पास मेरा मेंबरशिप कार्ड नहीं है, लेकिन मैं मेंबर हूं. मैं हैरान था कि मैं कहा से अंदर जा सकता हूं.”
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि ठीक है, यह मुश्किल है. इसलिए मुझे लगता है कि 'मैं एक सदस्य हूं, और आम तौर पर जब मैं यहां होता हूं, तो मैं खेल रहा होता हूं. बहुत सारे लोग हैं और मैं यहां एक अलग तरीके से आता हूं. ऐसा पहली बार है जब मैं यहां हूं और टूर्नामेंट नहीं चल रहा है. और मुझे नहीं पता कि कहां से अंदर जाना है, तो मैं आपसे फिर से पूछ रहा हूं कि मैं कहां जा सकता हूं.”
गार्ड को दिलाया यकीन
उन्होंने आगे बताया कि कैसे उन्होंने सुरक्षा महिला को यकीन दिलाया कि वो मेंबर हैं. उन्होंने महिला से कहा, “मैंने उसकी तरफ देखा और बताया कि मैं आठ बार यह ट्रॉफी जीत चुका हूं. मेरा यकीन करो. मैं एक मेंबर हूं. बताइए मैं कहा से अंदर जा सकता हूं.” इसके बाद दूसरे गार्ड ने उन्हें पहचान लिया और वो अंदर गए.
ये भी पढ़ें...