एक्सप्लोरर
विराट कोहली हैं ‘मजेदार शख्स’, क्रिकेट के इतिहास और बारीकियों की है समझ: इयान गोल्ड
इंग्लैंड के अंपायर इयान गोल्ड ने पिछले साल वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद संन्यास ले लिया था. उनके आखिरी मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने उन्हें गले लगाकर विदा किया था.
![विराट कोहली हैं ‘मजेदार शख्स’, क्रिकेट के इतिहास और बारीकियों की है समझ: इयान गोल्ड former umpire ian gould calls virat kohli funny man who knows cricket inside out & history विराट कोहली हैं ‘मजेदार शख्स’, क्रिकेट के इतिहास और बारीकियों की है समझ: इयान गोल्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/31141308/cb7d57f30f40b458f35ef2b1c45a43f8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईसीसी एलीट पैनल पूर्व अंपायर इयान गोल्ड ने कहा कि विराट कोहली ‘मजेदार शख्स’ हैं जिन्हें खेल के इतिहास से लेकर इसकी बारिकियों की अच्छी समझ है. उन्होंने आधुनिक युग में व्यवहारिक रवैये में बदलाव की भी प्रशंसा की. गोल्ड को मैचों के दौरान अक्सर कोहली के साथ हल्का फुल्का मजाक करते हुए देखा जाता रहा था.
खेल की बारीकियां और इतिहास जानते है कोहली
पिछले साल अंपायरिंग से विदा लेने वाले इंग्लैंड के अंपायर गोल्ड ने ‘ईएसपीएन-क्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘वह मजेदार व्यक्ति हैं. हां, उन्होंने कई बार मेरी तरह बल्लेबाजी की. वह आकर्षक हैं. वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो थोड़ा सा सचिन तेंदुलकर की तरह हैं. पूरे भारत की उम्मीदें उन पर हैं, लेकिन आपको पता नहीं चलेगा.’’
गूड ने कहा, ‘‘आप उसके साथ रेस्त्रां में बैठकर घंटों तक उससे बात कर सकते हो. जब आप विराट को देखते हो तो आप एक पुरूष मॉडल के बारे में सोचोगे लेकिन वह अपने खेल की बारीकियों, अतीत और इसके इतिहास को जानता है. वह बेहतरीन खिलाड़ी है.’’
जब उनसे कोहली की पहले हुई बहस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उसने सम्मानजनक होना सीख लिया है. वह अपना करियर वैसे ही जारी रख सकता था और लोग विराट के बारे में बिलकुल ही विपरीत बातें कर सकते थे. वह अच्छा इंसान है और भारतीय खिलाड़ी काफी अच्छे और सम्मानजनक हैं.”
कोहली ने गले लगाकर किया था विदा
इयान गोल्ड करीब 13 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायर रहे. उन्होंने 73 टेस्ट, 140 वनडे और 37 टी20 मैचों में अंपायरिंग की. गोल्ड ने पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले लिया था. उनका आखिरी मैच भारत और श्रीलंका के बीच हुआ मुकाबला था. उस मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गोल्ड को गले लगाकर विदाई दी थी.
ये भी पढ़ें
धोनी की देखरेख में लंबे समय तक खेलने की कप्तान बनने में अहम भूमिका रही: विराट कोहली
किंग्स 11 पंजाब के सह- मालिक नेस वाडिया ने कहा- IPL का आयोजन बिना विदेशी खिलाड़ियों के नहीं हो सकता
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)