साइमन टॉफेल का नाम क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन और सबसे सम्मानित अंपायरों में शामिल किया जाता है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंपायर टॉफेल अपने सटीक फैसलों के कारण खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमियों के बीच भी काफी लोकप्रिय थे. हालांकि, कई बार उन्होंने भी गलत फैसले दिए और ऐसे ही एक फैसले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के खिलाफ दिया था, लेकिन इसके बाद निराश होने के बजाए दोनों के बीच दोस्ती गहरी हो गई थी.


अक्सर क्रिकेटर अंपायरों के गलत फैसलों पर अपनी नारागजी जाहिर करते रहते हैं, लेकिन अपने करियर में सचिन तेंदुलकर ने कभी ऐसा नहें किया. कई मौकों पर गलत फैसलों के कारण सचिन आउट हुए. खास तौर पर शतक के करीब पहुंचने पर उनके साथ ऐसा कई बार हुआ.


जब टॉफेल के फैसले से शतक से चूके सचिन


अपने वक्त में सबसे बेहतरीन अपांयर रहे साइमन टॉफेल ने भी इसी तरह एक बार शतक के करीब पहुंच चुके सचिन को गलत आउट दिया. इस घटना के बारे में टॉफेल ने ’22 यार्न्स’ में जानकारी दी. टॉफेल ने कहा कि उनके फैसले से नाराज होने के बजाए सचिन और वह ज्यादा अच्छे दोस्त बन गए.


ये वाकया 2007 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में भारती की पहली पारी के दौरान हुआ था. उस वक्त सचिन अपने शतक के करीब बढ़ रहे थे, लेकिन तभी पॉल कॉलिंगवुड की गेंद पर टॉफेल ने उन्हें एलबीडब्लू आउट दे दिया था. हालांकि रिप्ले में दिखा था कि गेंद ऑफ स्टंप से बाहर जा रही थी. सचिन 91 रन पर आउट हुए थे.


एक-दूसरे के लिए सम्मान बढ़ा


इसके बारे में बताते हुए टॉफेल ने कहा, “अगले दिन मैं सचिन के पास पहुंचा और उनसे कहा कि आपको पता है कल मैं गलता था? मैंने देखा और गलत पाया. इसके जवाब में सचिन ने कहा कि साइमन आप अच्छे अंपायर हो और ज्यादा कभी-कभार ही गलतियां करते हो. इसलिए इसकी चिंता मत करो.”


टॉफेल ने बताया कि उन्होंने सचिन को भरोसा दिलाया कि आगे वह ऐसी गलतियां नहीं करेंगे. इसके बाद से दोनों का एक-दूसरे के लिए सम्मान और भी ज्यादा बढ़ गया था. हालांकि इसके बाद भी टॉफेल कुछ मौकों पर गलत आउट दिया था, लेकिन सचिन ने इसको लेकर शिकायत नहीं की.


ये भी पढ़ें


केएल राहुल ने हार्दिक को किया ट्रोल, पांड्या के बेटे को दी करियर के लिए ये खास सलाह

पूर्व क्रिकेटर ने गांगुली को बताया सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तान, कहा- कपिल-धोनी की कप्तानी एक जैसी, सौरव की थी ये खासियत