देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ज्यादातर राज्यों में बीते दिनों संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी उछाल आया है. इस बीच भारतीय क्रिकेट में भी इस वायरस ने दस्तक दे दी है. पश्चिम बंगाल क्रिकेट के एक चयनकर्ता इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनके साथ ही उनकी पत्नी भी वायरस से संक्रमित है. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.


CAB अधिकारी परिवार के संपर्क में


पश्चिम बंगाल की रणजी टीम के इस चयनकर्ता की पत्नी पहले कोरोनावायरस से संक्रमित हुई थी. अब चयनकर्ता भी वायरस की चपेट में आ गए हैं. भारतीय क्रिकेट में किसी भी स्तर पर इस वायरस से संक्रमण का ये संभवतया पहला मामला है.


फिलहाल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) अपने चयनकर्ता की मदद के लिए आगे आई है. कैब अधिकारी और कोलकाता के कुछ शीर्ष खिलाड़ी फिलहाल चयनकर्ता के परिवार के साथ संपर्क में हैं.


बंगाल के लिए खेले थे 47 रणजी मैच


ये चयनकर्ता लंबे समय तक बंगाल की रणजी टीम के सदस्य रह चुके हैं. तीन दशक पहले तक ये टीम का हिस्सा हुआ करते थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के तौर पर उन्होंने बंगाल के लिए 47 रणजी मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 149 विकेट हासिल किए थे.


कोरोना के कारण देश में अभी तक क्रिकेट गतिविधि शुरू नहीं हो पाई हैं. इससे पहले चौथे चरण के लॉकडाउन के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खिलाड़ियों को भी स्टेडियम या ट्रेनिंग सेंटर जाकर अकेले में ट्रेनिंग की इजाजत दी थी. हालांकि बीसीसीआई ने इससे जुड़ी कोई गाइडलाइन अभी तक जारी नहीं की है.


पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों में कोरोना से संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. प्रदेश में अभी तक संक्रमण के 4,536 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1,668 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 295 अपनी जान गंवा चुके हैं.


ये भी पढ़ें


जेपी डुमिनी की IPL-XI में धोनी-रैना को जगह नहीं, टीम में शामिल किए सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ी


टी-20 वर्ल्ड कप पर संकट के बादल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आयोजन को जोखिम भरा बताया