वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर मार्लन सैमुअल्स पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, 14 दिन में देना होगा जवाब, जानें पूरा मामला
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels ) पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा है...
Marlon Samuels Accused of Corruption: वेस्टइंडीज़ को 2012 और 2016 टी20 विश्व कप का खिताब जिताने वाले मार्लन सैमुअल्स पर गंभीर आरोप लगा है. दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने ने उन्हें भ्रष्टाचार के चार मामलों में आरोपी मानते हुए नोटिस भेजा है. रिपोर्ट के मुताबिक, सैमुअल्स ने टी10 लीग के दौरान भ्रष्टाचार रोधी नियम तोड़े. बता दें कि सैमुअल्स को आईसीसी की ओर से जारी हुए नोटिस का 14 दिनों के अंदर जवाब देना होगा.
जानें क्या है मामला?
आईसीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मार्लन सैमुअल्स ने अनुच्छेद 2.4.2 का उल्लंघन किया है, जिसमें वह एंटी करप्शन यूनिट के अधिकारी को उन तोहफों की सही जानकारी नहीं दे पाए जो उन्हें टी10 लीग के दौरान मिले थे. बता दें कि सैमुअल्स पर एंटी करप्शन अफसर के साथ जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप भी लगा है.
सैमुअल्स को आर्टिकल 2.4.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसमें एंटी करप्शन आधिकारी को ऐसे किसी काम के एवज में गिफ्ट, पैसे, सुविधा आदि फायदों की जानकारी न देना शामिल है, जिससे खेल की बदनामी हो. इसके अलावा उन्हें आर्टिकल 2.4.3 के उल्लंघन का भी दोषी पाया गया है, जिसमें ऐसी किसी मेजबानी की जानकारी न देना शामिल है, जिसकी कीमत 750 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा हो. इसके अलावा वह आर्टिकल 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन के भी दोषी पाए गए हैं, जिसमें एंटी करप्शन अधिकारी की जांच में सहयोग न करना और एंटी करप्शन अधिकारी की जांच के लिए ऐसी जानकारी ना देना शामिल है, जो जांच के लिए बेहद जरूरी हो.
पिछले साल लिया था संन्यास
बता दें कि मार्लन सैमुअल्स ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 3917, वनडे में 5606 और टी20 इंटरनेशनल में 1611 रन हैं. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 260 रन रहा.