Ian Bishop On Babar Azam: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पाकिस्तानी कप्तान की तारीफ कर चुके हैं. अब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप (Ian Bishop) ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बाबर आजम (Babar Azam) जिस तरह लगातार एक नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर वह इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे तो सबसे आगे निकल जाएंगे.


'बाबर आजम विराट कोहली से आगे है'


इयान बिशप (Ian Bishop) ने कहा कि बाबर आजम (Babar Azam) इस समय ग्रेटनेस के रास्ते पर चल रहे हैं. मैं इस बात को साफ करना चाहता हूं जो मैं कह रहा हूं कि ग्रेटनेस के रास्ते पर... खासकर वाइट बॉल क्रिकेट में तो और उसमें भी वनडे क्रिकेट. उन्होंने कहा कि मैं महान शब्द का इस्तेमाल ऐसे ही नहीं करता. साथ ही उन्होंने कहा कि बाबर आजम (Babar Azam) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को तकरीबन पीछे छोड़ दिया है. गौरतलब है कि बाबर आजम (Babar Azam) लिमिटेड ओवर क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसके अलावा बाबर आजम (Babar Azam) आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) में वनडे और टी20 फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज हैं.


'टेस्ट क्रिकेट में बाबर को अच्छा करना होगा'


वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि बाबर आजम (Babar Azam) लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बहुत अच्छा कर रहे हैं. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में बाबर आजम (Babar Azam) को और बेहतर करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बाबर आजम (Babar Azam) टेस्ट फॉर्मेट (Test Format) में भी टॉप-3 या टॉप-4 बल्लेबाज में शामिल किए जाएंगे. बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने करियर में अब तक 89 वनडे इंटरनेशनल मैचों में तकरीबन 60 के औसत से 4442 रन बनाए हैं. इसके अलावा इस फॉर्मेट में पाकिस्तानी कप्तान 17 शतक के अलावा 19 अर्धशतक लगा चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Dinesh Karthik ने भारतीय खिलाड़ियों का लिया VIVA TEST, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें


Team India को T20 मैचों में पांड्या को ही बनाना चाहिए कप्तान, इस भारतीय खिलाड़ी ने दिया सुझाव