Guy Whittall: पूर्व क्रिकेटर पर तेंदुए ने किया हमला, पालतू कुत्ते की मदद से बची जान, सामने आई तस्वीर
Who Is Guy Whittall: गाय व्हिटल की वाइफ ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है. साथ ही बताया कि पालतू कुत्ते की मदद से किसी तरह गाय व्हिटल अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.
![Guy Whittall: पूर्व क्रिकेटर पर तेंदुए ने किया हमला, पालतू कुत्ते की मदद से बची जान, सामने आई तस्वीर Former Zimbabwe cricketer Guy Whittall mauled by leopard here see pic latest sports news Guy Whittall: पूर्व क्रिकेटर पर तेंदुए ने किया हमला, पालतू कुत्ते की मदद से बची जान, सामने आई तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/1584bf6b5bdbb39f2e1cb1882763c0ad1714038044756428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Leopard Attack On Guy Whittall: जिम्बाव्बे के पूर्व क्रिकेटर गाय व्हिटल पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इस हमले में गाय व्हिटल बुरी तरह जख्मी हो गए. हालांकि, किसी तरह गाय व्हिटल की जान बच गई. गाय व्हिटल की वाइफ ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है. साथ ही बताया कि पालतू कुत्ते की मदद से किसी तरह गाय व्हिटल अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. इससे पहले सितंबर 2013 में गाय व्हिटल के बेड के नीचे 8 फुट लंबा मगरमच्छ आ गया था, जिस बेड पर वह सोए थे, ठीक उसी के नीचे मगरमच्छ पूरी रात पड़ा रहा. बहरहाल, अब तेंदुए के महले में गाय व्हिटल की बाल-बाल जान बची है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खून से लथपथ गाय व्हिटल का फोटो
सोशल मीडिया पर गाय व्हिटल की वाइफ ने फोटो शेयर किया है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि गाय व्हिटल हॉस्पिटल में बेड पर लेते हैं. साथ ही पूरा शरीर खून से लथपथ नजर आ रहा है. गाय व्हिटल की वाइफ हना स्टूक्स ने पोस्ट के जरिए बताया है कि तेंदुए ने अटैक कर दिया, लेकिन किसी तरह वह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाय व्हिटल ट्रेकिंग पर थे, लेकिन इस दौरान तेंदुए ने हमला कर दिया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर खून से लथपथ गाय व्हिटल का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार गाय व्हिटल के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
ऐसा रहा गाय व्हिटल का इंटरनेशनल करियर
गाय व्हिटल ने साल 1993 में जिम्बाव्बे के लिए अपना डेब्यू किया, जबकि वह आखिरी इंटरनेशनल साल 2003 में खेले. इस खिलाड़ी ने 46 टेस्ट मैचों के अलावा 147 वनडे में अपने मुल्क का प्रतिनिधित्व किया. टेस्ट फॉर्मेट में गाय व्हिटल के नाम दोहरा शतक दर्ज है. इस बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट में 2207 रन बनाए, जबकि वनडे फॉर्मेट में गाय व्हिटल के नाम 2705 रन दर्ज हैं. टेस्ट फॉर्मेट में गाय व्हिटल ने 4 बार शतक का आंकड़ा पार किया. जबकि वनडे मैचों में शतक लगाने में नाकाम रहे, लेकिन 11 बार अर्धशतक का आंकड़ा पार किया.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2024: उमरान-मयंक का कटेगा पत्ता? जानें क्यों अर्शदीप को टीम इंडिया दे सकती है मौका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)