नई दिल्लीः पिछले दो माह से चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सीजन को अपना नया विजेता रविवार को मिल जाएगा. एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले लीग के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें खिताबी भिंड़त के लिए मैदान पर आमने-सामने होंगी. फाइनल मुकाबले से पहले सामने हैं चार बड़े सस्पेंस.
IPL जीतने का विराट का सपना पूरा होगा -
विराट कोहली ने टूर्नामेंट की शुरूआत में ही बता दिया था कि IPL जीतने की उनकी तमन्ना अधूरी है. 15 मैच खेलने के बाद अब विराट खिताब से चालीस ओवर की दूरी पर हैं. विराट के सपने के बीच में होंगे डेविड वॉर्नर और उनकी हैदराबाद टीम. वॉर्नर हैदराबाद टीम को पहली बार फाइनल तक लेकर आए हैं. दोनों टीमें पहली बार खिताब के लिए भिड़ रही हैं. जो दबाव के मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगा वो IPL -9 का खिताब जीतेगा. दो बार आरसीबी आईपीएल के फाइनल तक पहुंची है लेकिन दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा.
कोहली 1000 रन पूरे कर पाएंगे -
विराट कोहली IPL में 919 रन बना चुके हैं. 1000 के आंकड़े से कोहली सिर्फ 81 रन की दूरी पर हैं. चिन्नास्वामी में अगर विराट कोहली बड़ी पारी खेल गए तो इस आंकड़े के पार निकल जाएंगे. चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली ने आठ पारियां खेली हैं जिसमें 6 बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं तीन अर्धशतक और तीन शतक इसी मैदान पर लगाए हैं पर ये भी सच है कि पिछली पारी में विराट कोहली इसी मैदान पर जीरो पर आउट हुए थे. विराट के प्रशंसक जरूर विराट को एक और शतक लगाते हुए देखना चाहेंगे. विराट चार शतक लगा चुके हैं. IPL के सभी नौ सीजन को मिलाकर सबसे ज्यादा पांच शतक गेल के नाम हैं. वहीं विराट IPL-9 के आखिरी मैच में IPL के नौ सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड से सिर्फ 42 रन दूर हैं. सुरेश रैना 4098 रनों के साथ सबसे ऊपर हैं जबकि कोहली 4056 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
हैदराबाद के गेंदबाज बैंगलोर को रोक पाएंगे -
विराट और बैंगलोर की टीम को अगर कोई रोक सकता है तो वो हैं सनराइजर्स हैदराबाद टीम के गेंदबाज. भुवनेश्वर जबर्दस्त गेंदबाजी कर रहे हैं. 23 विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में भुवनेश्वर सबसे आगे हैं. हैदराबाद के साथ पहले मैच में विराट कोहली भुवनेश्वर का शिकार बने थे जबकि दूसरे मैच में विराट को मुस्तफिजुर ने आउट किया था.
विराट के अलावा डीविलियर्स हैदराबाद के लिए बड़ी चुनौती होंगे डीविलियर्स को पहली बार मुस्तिफिजुर ने आउट किया था जबकि दूसरी बार बरिंदर सरन ने. लीग राउंड में पहली टक्कर में जब हैदराबाद के गेंदबाज बैंगलोर को नहीं रोक पाए तो बैंगलोर 227 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था जवाब में 182 रन बनाकर भी हैदराबाद टीम मैच नहीं जीत पाई थी. दूसरी टक्कर में पहले खेलते हुए 194 रन बनाए थे जबकि पीछा करते हुए हैदराबाद के गेंदबाजों ने विराट की सेना को 179 पर थाम लिया था.
बारिश खेल बिगाड़ेगी -
IPL के फाइनल पर बारिश का साया बना हुआ है. शनिवार को बैंगलोर में बारिश भी हुई. अनुमान रविवार को भी बारिश का है. अगर बारिश छिटपुट हुई तो कुछ ओवर कम करके भी खेल आज ही खत्म होगा लेकिन अगर बारिश ज्यादा हुई तो सोमवार का दिन फाइनल के लिए रिजर्व रखा गया है. वैसे बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम का तल कुछ ऊपर है इसलिए यहां पानी आसानी से मैदान से निकल जाता है, पिछले उदाहरण बैंगलोर बनाम पंजाब मैच में देखने को मिला जहां बरसात हुई और मैदान को खाली कर 15-15 ओवर का मैच कराया गया था.