100+ Wickets in T20I: 17 फरवरी 2005 को पहली बार टी20 इंटरनेशनल (T20I) मैच खेला गया. तब से लेकर अब तक 17 साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन महज चार ही ऐसे गेंदबाज हुए हैं, जो टी20 में 100 विकेट (100+ Wickets in T20I) लेने का आंकड़ा छू सके हैं. पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारत से तो इसमें एक भी गेंदबाज शामिल नहीं है. इस लिस्ट में शामिल चार गेंदबाज कौन-कौन हैं, यहां पढ़ें..


No.1 शाकिब अल हसन: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. शाकिब ने अब तक 119 विकेट चटकाए हैं. यहां तक पहुंचने के लिये शाकिब ने 96 मैच खेले हैं. इस दौरान उनका बॉलिंग औसत 19.88 और इकोनॉमी रेट 6.67 रहा है.


No.2 टिम साउदी: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी दूसरे सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. साउदी ने 92 मैचों में 111 विकेट हासिल किए हैं. इनका बॉलिंग औसत 24.58 और इकोनॉमी रेट 8.19 रहा है.


No.3 लसिथ मलिंगा: श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. मलिंगा ने 84 मैचों में 20.79 की बॉलिंग औसत के साथ 107 विकेट लिये हैं. इस दौरान मलिंगा का इकोनॉमी रेट 7.42 रहा है.


No.4 राशिद खान: अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान यहां चौथे नंबर पर हैं. राशिद खान महज 60 मैचों में 106 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान राशिद का बॉलिंग एवरेज 13 और इकोनॉमी रेट 6.17 रहा है.


यह भी पढ़ें..


FIFA World Cup 2022: बायरन कैस्टिलो पर FIFA का फैसला आते ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गया चिली, जानें क्या है पूरा मामला


Watch: डेरिल मिचेल के सिक्स से टूटा दर्शक का बियर ग्लास, राहुल द्रविड़ भी कर चुके हैं ऐसा