पाकिस्तान के खिलाफ चार नए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने उतर रही है ऑस्ट्रेलिया
बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद पटरी पर आने की कोशिश में लगी ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ रविवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में चार नए खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने की तैयारी में है. टी 20 कप्तान एरॉन फिंच के साथ ट्रेविस हेड डेब्यू के लिए पहले से तैयार थे अब इस लिस्ट में क्वींसलैंड के मिचेल नेसर और मार्नस लाबुसचांगे भी शामिल हो गए हैं.
नेसर पीटर शीडल की जगह दूसरे तेज गेंदबाज होंगे जबकि लाबुसचांगे को चोटिल मैट रैन्शॉ की जगह शामिल किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम चार दशक पहले हुए वर्ल्ड सीरीज के बाद पहली बार एक साथ चार खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू कराने जा रही है.
रेन्शॉ के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जहां एरॉन फिंच उस्मान ख्वाजा के साथ मिल कर पारी की शुरुआत करेंगे वहीं शॉन मार्श नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे. मिचेल मार्श चौथे नंबर पर उतरेंगे तो वहीं पांचवें नंबर पर लाबुसचांगे की बारी आएगी. ट्रेविस हेड छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे जिसके बाद कप्तान टिम पेन की बारी आएगी. मिचेल स्टार्क 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाजी क्रम में लेफ्ट राइट का बेहतरीन कॉम्बिनेश सलामी जोड़ी से लेकर निचले क्रम तक देखने को मिलेगा.
आपको बता दें कि साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका में खेली गई सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार टेस्ट खेलने मैदान पर उतर रही है. चार साल पहले टीम को पाकिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. हालाकि इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी प्रैक्टिस के बाद मैदान पर उतर रही है ऐसे में टीम पाकिस्तान ए के खिलाफ चारदिवसीय मुकाबले वाले प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी जहां स्पिनरों के साथ बल्लेबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया था.