चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के चार गेंदबाजों ने इंजरी का किया सामना, यहां देखें पूरी लिस्ट
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के कुल चार गेंदबाज इंजरी का सामना कर चुके हैं, जिसमें तीन पेसर शामिल हैं.
Champions Trophy 2025 Indian Bowlers Injury: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी और मार्च के बीच खेली जाएगी. इससे पहले टीम इंडिया ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के रूप में आखिरी 50 ओवर आईसीसी टूर्नामेंट खेला था, जिसमें उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के एक या दो नहीं बल्कि चार गेंदबाज इंजरी का सामना कर चुके हैं. तो आइए जानते हैं किन-किन भारतीय गेंदबाजों को इंजरी का सामना करना पड़ा है.
1- मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर 2023 में खेला था. इसके बाद 2024 की शुरुआत में शमी ने एड़ी की सर्जरी करवाई थी और अब तक वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं. हालांकि इंजरी से उबरने के बाद शमी घरेलू क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले पाते हैं या नहीं.
2- जसप्रीत बुमराह
हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को बैक स्पाज्म हुआ था, जिसके बाद उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी. बुमराह को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया, जिससे उनके चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने पर संकट मंडराता हुआ दिख रहा है.
3- कुलदीप यादव
कुलदीप ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट के जरिए खेला था. इसी सीरीज के बीच बीसीसीआई की तरफ से कुलदीप की ग्रोइन इंजरी पर अपडेट दिया गया था. इसके बाद भारतीय स्पिनर ने जर्मनी में सर्जरी करवाई थी. कुलदीप ने नेट्स में बॉलिंग शुरू कर दी है, लेकिन पेशेवर क्रिकेट में उनकी वापसी होना बाकी है.
4- मयंक यादव
अपनी रफ्तार से सबको हैरान करने वाले मयंक यादव ने अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसी सीरीज के बाद मयंक चोटिल हो गए थे. उन्होंने अब तक वापसी नहीं की है.
ये भी पढ़ें...
LSG के प्लेयर का विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल, IPL 2025 में ऋषभ पंत के साथ करेगा ओपनिंग?