Ravi Shastri Test Positive: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को हुआ कोविड, फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने पर शास्त्री समेत 4 सदस्य आइसोलेट
Ravi Shastri Test Positive: रवि शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर शास्त्री, बॉलिंग कोच बी अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को आइसोलेट किया है.
Ravi Shastri Test Positive: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कल शाम कोच रवि शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने एहतियात के तौर पर हेड कोच रवि शास्त्री समेत चार सदस्यों को आइसोलेट कर दिया है.
बीसीसीआई ने रवि शास्त्री समेत बॉलिंग कोच बी अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को आइसोलेट कर दिया है. बीसीसीआई ने बताया कि उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ है और वे टीम होटल में रहेंगे. हालांकि वे टीम इंडिया के साथ तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कि मेडिकल टीम से पुष्टि नहीं हो जाती.
बीसीसीआई के मुताबिक टीम इंडिया के शेष सदस्यों का एक कल रात और दूसरा आज सुबह टेस्ट किया गया था. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया फिलहाल चौथा टेस्ट मैच खेल रही है. ऐसे में निगेटिव COVID रिपोर्ट वाले सदस्यों को ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन के लिए आगे बढ़ने की अनुमति दी गई.
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. चौथे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG Fourth Test: शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
नीरज चोपड़ा से उनकी 'सेक्स लाइफ' को लेकर पूछा गया बेहूदा सवाल, सोशल मीडिया फैंस ने किया गुस्से का इजहार