ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट मैकगिल के किडनैपिंग के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी बुधवार को ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने दी है. दरअसल पिछले महीने शहर के लोअर नॉर्थ शोर में क्रिकेटर मैकगिल की किडनैपिंग हुई थी, जहां से उन्हें बंधक बना कर दूर ले जाया गया और कुछ घंटों बाद उन्हें धमकी देकर छोड़ दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने सिडनी में छापेमारी के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वैसे मैकगिल को एक प्रतिभाशाली गेंदबाज के रूप में हमेशा सराहा गया है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन शेन वार्न को सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज माना जाने लगा था, इस वजह से मैकगिल का करियर खत्म हो गया.


स्टुअर्ट को मिली थी धमकी


पुलिस ने बताया कि 50 साल के स्टुअर्ट मैकगिल की किडनैपिंग 14 अप्रैल को हुई थी. किडनैपर्स ने सड़क से उनको जबरन गाड़ी में बैठा कर बंधक बनाया था और मैकगिल को शहर से करीब एक घंटे की दूरी पर बनी जगह पर ले जाया गया था. पुलिस ने बताया कि  शहर से बाहर ले जाने के बाद उन पर बंदूक से हमला किया गया और धमकी भी दी गई थी.


पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार


जानकारी के मुताबिक किडनैपर्स ने मैकगिल से फिरौती की मांग की थी. वहीं न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि  व्यापक जांच के बाद पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को 27, 29, 42 और 46 साल के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इन चारों लोगों को स्थानीय पुलिस थानों में ले जाया गया है.


इसे भी पढ़ेंः


मोरक्को में 25 साल की महिला ने दिया 9 बच्चों को जन्म, अल्ट्रासाउंड में थी 7 बच्चों की रिपोर्ट


अंतरिक्ष ले जाई गई मदिरा बिक्री के लिये उपलब्ध, कीमत 10 लाख डॉलर