World Test Championship: ये चार टेस्ट सीरीज तय करेंगी फाइनलिस्ट, अभी ऐसी है पॉइंट्स टेबल की स्थिति
WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पॉजीशन पर फिलहाल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मौजूद है.
WTC 2021-23 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (World Test Championship 2021-23) के फाइनल मुकाबले में अभी लगभग 8 महीने बाकी हैं. इन आठ महीनों में इस चैंपियनशिप के तहत कई टेस्ट सीरीज खेली जानी है. हालांकि इनमें से 4 बड़ी सीरीज के नतीजों से ही WTC के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें तय होंगी. ये चार टेस्ट सीरीज कौन-कौन सी हैं? यहां देखें...
1. दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 17 अगस्त से शुरू हो रही है. WTC पॉइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीका फिलहाल टॉप पर है और इंग्लैंड सातवें नंबर पर मौजूद है. दक्षिण अफ्रीका अगर इस टेस्ट सीरीज को जीत लेता है तो वह मार्च 2023 तक टॉप-2 में बने रहने का बड़ा दावेदार हो सकता है. हालांकि इंग्लैंड के हालिया फॉर्म को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका की जीत मुश्किल नजर आ रही है.
2. इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दिसंबर 2022 में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. यह सीरीज पाकिस्तान में आयोजित होगी. इंग्लैंड की टीम टेस्ट में कितनी ही मजबूत हो, लेकिन पाकिस्तान को उसी की सरजमीं पर हराना इतना आसान नहीं होगा. इंग्लैंड को अगर WTC के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे दक्षिण अफ्रीका के बाद पाकिस्तान को भी सीरीज में मात देनी होगी. पाकिस्तान अगर इस सीरीज को जीतता है और अन्य सीरीज के समीकरण उसके पक्ष में रहते हैं तो वह WTC फाइनल में पहुंच सकता है.
3. ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका: इन दोनों टीमों के बीच दिसंबर-जनवरी में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. दोनों ही टीमें इस वक्त WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पर काबिज है. ऐसे में इस सीरीज से फाइनल की कम से कम एक टीम निकलने की उम्मीद की जा सकती है.
4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: भारतीय टीम फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. यह सीरीज भारत में ही होना है. फिलहाल, WTC पॉइंट्स टेबल में भारत चौथे पायदान पर है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर भारत WTC फाइनल का रास्ता तय कर सकता है.
WTC पॉइंट्स टेबल: 1. दक्षिण अफ्रीका (71.43 PCT), 2. ऑस्ट्रेलिया (70 PCT), 3. श्रीलंका (53.33 PCT), 4. इंडिया (52.08 PCT), 5. पाकिस्तान (51.85 PCT), 6. वेस्टइंडीज (50 PCT), 7. इंग्लैंड (33.33 PCT), 8. न्यूजीलैंड (25.93 PCT), 9. बांग्लादेश (13.33 PCT)
यह भी पढ़ें..
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को ही लताड़ा, इस बात पर लगाई फटकार
CSA T20 League में धोनी की मदद नहीं ले पाएगी CSK, BCCI का यह नियम बनेगा बाधा