Four Women Score Centuries In The Same ODI: महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज़ में भारत 2-0 से आगे चल रहा है. इस सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसे भारतीय महिला टीम ने जीत लिया. इस मैच में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) तथा दक्षिण अफ्रीका की मारिजैन कप्प (Marizanne Kapp) और लॉरा वोलवार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने अपनी बल्लेबाजी से एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो महिला क्रिकेट में आज तक नहीं हुआ था.
एक ही मैच में बने चार शतक
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बन गया. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में चार अलग-अलग खिलाड़ियों ने शतक जड़े, जो महिला वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक हैं.
यह रिकॉर्ड इससे पहले 2018 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंग्लैंड के होव मैदान में बना था, जहां तीन खिलाड़ियों ने शतक लगाए थे. लेकिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया.
इन खिलाड़ियों ने जड़े शतक
भारत की स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर, और दक्षिण अफ्रीका की मारिजैन कप्प और लौरा वोल्वार्ड्ट ने शतक लगाए.
- स्मृति मंधाना: स्मृति मंधाना ने 113.3 के स्ट्राइक रेट से 120 गेंदों पर 136 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
- हरमनप्रीत कौर: हरमनप्रीत कौर ने 117.05 के स्ट्राइक रेट से 88 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
- लौरा वोल्वार्ड्ट: लौरा वोल्वार्ड्ट ने 100 के स्ट्राइक रेट से 135 गेंदों पर नाबाद 135 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
- मारिजैन कप्प: मारिजैन कप्प ने 121.28 के स्ट्राइक रेट से 94 गेंदों पर 114 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच हाइलाइट्स
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 325 रन बनाए. जिसके बाद साउथ अफ्रीकी महिला टीम को 326 रनों का लक्ष्य मिला.
जवाब में साउथ अफ्रीकी महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन सलामी बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ड्ट की पारी ने टीम को बांधे रखा. बाद में मारिजैन कप्प ने भी वोल्वार्ड्ट का साथ दिया. जिसके चलते साउथ अफ्रीकी महिला टीम 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 321 रन ही बना सकी. जिसके चलते भारत ने यह मैच 4 रन से जीत लिया.
यह भी पढ़ें:
Indian Team Playing 11: सुपर-8 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय? जानें किसका कटेगा पत्ता